NCP Party Symbol: एनसीपी के किस गुट को मिलेगी चुनाव चिन्ह घड़ी? अजित पवार बोले- इलेक्शन कमीशन करेगा फैसला
ECI: एनसीपी पार्टी सिंबल को लेकर चुनाव आयोग की सुनवाई पर अजित पवार ने कहा, जो भी अंतिम फैसला आएगा उसे स्वीकार करूंगा. जानिए उन्होंने और क्या कुछ कहा है.
Ajit Pawar on NCP Party Symbol: एनसीपी चुनाव चिन्ह पर चुनाव आयोग की सुनवाई पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री (एनसीपी) अजित पवार (Ajit Pawar) का कहना है, "...चुनाव आयोग अंतिम निर्णय देगा...तारीखें मिलने के बाद दोनों पक्षों का प्रतिनिधित्व चुनाव आयोग के समक्ष किया जाएगा...मैं उसके बाद जो अंतिम निर्णय आएगा उसे स्वीकार करूंगा...'' राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के भीतर दरार तब और तेज हो गई है, जब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) को एक याचिका दायर कर शरद पवार गुट से जुड़े 10 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की है.
अजित गुट (Ajit Pawar faction) ने अपनी याचिका में जिन 10 विधायकों के नाम लिए हैं, उनमें जयंत पाटिल, जितेंद्र आव्हाड, राजेश टोपे, रोहित पवार, अनिल देशमुख, प्राजक्त तनपुरे, बालासाहेब पाटिल, सुनील भुसारा, संदीप क्षीरसागर और सुमन पाटिल शामिल हैं.
विद्रोह के अगले दिन, शरद पवार गुट ने मंत्री पद की शपथ लेने वाले नौ विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की थी. अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने भी चुनाव आयोग के समक्ष पार्टी के नाम और प्रतीक पर दावा पेश किया है. शरद पवार गुट ने भी उन 40 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की, जिन्होंने अजित पवार के साथ गठबंधन किया था. बता दें, 2 जुलाई से एनसीपी के भीतर वर्चस्व के लिए संघर्ष जारी है. जब अजित पवार ने सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल होकर एनसीपी को विभाजित कर दिया था.
अब एनसीपी में पार्टी सिंबल की लड़ाई में चुनाव आयोग क्या फैसला सुनाता है ये आने वाले वक्त में जल्द ही पता चल जाएगा. इस बीच अजित पवार के इस बयान पर शरद पवार गुट (Sharad Pawar Faction) की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.