Maharashtra Politics: बीते कई दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा का केंद्र बने एनसीपी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार महाविकास अघाड़ी (MVA) की रैली में पहुंचे. मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में एमवीए की रैली का आयोजन हुआ. अजित पवार ने मंच से भाषण भी दिया. बीएमसी चुनाव में हो रही देरी पर उन्होंने सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि 10 महीने बीत जाने के बाद अभी तक मुंबई महानगर पालिका चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, सरकार के मन में डर है.


इसके साथ ही उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को निशाने पर लिया. अजित पवार ने दावा किया कि देश का प्रधानमंत्री कौन है और राष्ट्रपति कौन है ये मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को नहीं पता है. पवार ने दावा किया कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'प्रधानमंत्री' बताया था. उन्होंने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार के गिरने का भी जिक्र किया. पवार ने दावा किया कि राज्य के उद्योग मंत्री कहा कि सरकार गिराने के लिए एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने 15 से ज्यादा मीटिंग की.


MVA की रैली में अजित पवार मंच पर थे मौजूद, संजय राउत ने इशारा करते हुए कहा- 'इस समय आप...'


गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार अल्पमत में आ गई थी. फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया और महाराष्ट्र की सरकार गिर गई. उद्धव ठाकरे की सरकार में अजित पवार डिप्टी सीएम थे.


बता दें कि एमवीए की इस रैली में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत सहित कई नेता शामिल हुए. आने वाले दिनों में बीएमसी चुनाव होने हैं और उसके बाद विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. एमवीए में शामिल तीनों दल शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी ने एकता जाहिर करने के लिए रैली का आयोजन किया.