Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) साझेदारों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत के दौरान सबसे पहले उन लोकसभा सीटों के बारे में चर्चा की जाएगी जिन पर महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीती है. अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन एमवीए अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव ''शत प्रतिशत'' मिलकर लड़ेगा.


अजित पवार ने बताया, “हमने कहा कि पहले खाली सीटों (2019 में बीजेपी द्वारा जीती गई सीटों) पर चर्चा होनी चाहिए और कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना को इनमें से कितनी सीटें मिलनी चाहिए. उसके बाद बाकी सीटों पर चर्चा होगी.” बीजेपी ने 2019 में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 23 पर जीत हासिल की थी. इसके बाद उसकी तत्कालीन गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने 18 सीटें जीती थीं.


'सीट के बंटवारे का कोई फॉर्मूला नहीं'
अजित पवार ने कहा, “सीट बंटवारे का कोई फॉर्मूला नहीं है. उद्धव ठाकरे ने उनकी पार्टी द्वारा जीती गई सीटों को अपने पास रखने की इच्छा जताई थी. लेकिन इस पर आगे कोई चर्चा नहीं हुई.” उन्होंने कहा कि बढ़ते तापमान के कारण एमवीए की 'वज्रमूठ' (एकजुटता) रैलियों को स्थगित कर दिया गया है और मौसम ठंडा होने के बाद वे फिर से शुरू होंगी.


सीटों के बंटवारे को लेकर शरद पवार ने कही थी ये बात
इससे पहले अगले साल  लोकसभा चुनावों में एमवीए भागीदारों के बीच सीटों के बंटवारे के बारे में बोलते हुए एनसीपी प्रमुख शरद परवार ने कहा था कि इस विषय पर वे शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे कांग्रेस नेता सोनिया गांधी या मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मिलक सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय करेंगे.  साल 2019 में अविभाजित शिवसेना ने बीजेपी के साथ मिलकर  चुनाव लड़ा था, जिसमें बीजेपी ने 23, शिवसेना ने 18 और कांग्रेस ने 4 सीटें जीती थीं.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे बोले- 'मुझे लगता है कि हमें विपक्षी दल नहीं बल्कि...'