Maharashtra News: एनसीपी नेता अजित पवार ने गुरुवार को कहा कि वह अपने चाचा और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का बिल्कुल वैसे ही ध्यान रखेंगे जैसे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चाचा और शिवसेना के प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का रखा था. बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और एनसीपी  सांसद अमोल कोल्हे को दिए एक इंटरव्यू में अजित पवार को यह सलाह दी थी कि वे अपने चाचा शरद पवार का ध्यान रखें, जिसका जवाब देते हुए अजित पवार ने यह प्रतिक्रिया दी. इंटरव्यू में राज ठाकरे ने कहा था कि अजित पवार को अपने चाचा का भी उतना ही ध्यान रखना चाहिए जितना वे बाहरी लोगों का रखते हैं.


'राज ठाकरे की तरह ही अपने चाचा का ध्यान रखूंगा'


राज ठाकरे के बयान पर मीडियाकर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए अजित पवार ने कहा कि जिस तरह से राज ठाकरे ने अपने चाचा का ध्यान रखा, वे भी अपने चाचा का वैसे ही ध्यान रखेंगे. गौरतलब है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने साल 2006 में अपनी खुद की पार्टी बनाने के लिए अपने चाचा बाला साहेब ठाकरे से अपनी राहें अलग कर ली थीं.


अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की चल रही अटकलें


कुछ ऐसा ही इस समय एनसीपी में भी चल रहा है. एनसीपी नेता अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की खबरें चल रही हैं. पार्टी के कार्यक्रमों से लगातार अनुपस्थित रहकर और बीजेपी और शिंदे सरकार के पक्ष में बयानबाजी कर अजित पवार लगातार इस बात के संकेत दे रहे हैं.


हालांकि हफ्तेभर पहले अजित पवार ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वे एनसीपी में हैं और एनसीपी में ही रहेंगे. उन्होंने कहा था कि एनसीपी जो भी तय करेगी मैं वहां रहूंगा. दरअसल अटकलों का दौर जब शुरू हुआ था जब पवार ने पीएम मोदी की तारीफ की थी, उन्होंने विपक्ष के विरोध के बावजूद ईवीएम पर भी भरोसा जताया था. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने अजित पवार को एनडीए में शामिल होने का न्योता दिया था. 


यह भी पढ़ें: NCP नेता अजित पवार ने CM शिंदे को लिखी चिट्ठी, फडणवीस का जिक्र करते हुए कर दी ये मांग