Ajit Pawar News: महाराष्ट्र के चुनावी रण में आज (सोमवार, 28 अक्टूबर) डिप्टी सीएम और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार ने बारामती सीट से नामांकन दाखिल किया. इस सीट पर उनका मुकाबला भतीजे युगेंद्र पवार से है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने युगेंद्र पवार को टिकट दिया है.
युगेंद्र पवार अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास के बेटे हैं. यह युगेंद्र का पहला चुनाव है. भतीजे से मुकाबले को लेकर अजित पवार ने कहा कि बारामती से हम अच्छे वोट से जीतेगें. हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है.
भतीजे के खिलाफ चुनाव लड़ने पर क्या बोले अजित पवार?
उन्होंने कहा, ''मैनें सुप्रिया सुले (बहन) के खिलाफ लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी (सुनेत्रा पवार) को खड़ा किया था, वह हमारी भूल थी. अभी वही गलती उन्होंने की है. बारामती का फैसला जनता करेगी.''
सुनेत्रा पवार को मिली थी हार
बता दें कि शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ लोकसभा चुनाव में अजित पवार ने पत्नी सुनेत्रा पवार को टिकट दिया था. सुनेत्रा का ये पहला चुनाव था.
सुप्रिया ने अपनी भाभी को 1.58 लाख से अधिक वोटों से हराया और बारामती सीट बरकरार रखी थी. 1999 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की स्थापना शरद पवार ने की थी. जुलाई 2023 में उनके भतीजे अजित पवार ने एनसीपी में बगावत कर थी और वो एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे.
युगेंद्र पवार ने क्या कहा?
चाचा के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने पर युगेंद्र पवार ने पिछले दिनों कहा कि युगेंद्र पवार ने कहा कि अपने चाचा अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़ना उनके लिए एक चुनौती है लेकिन वह चिंतित नहीं हैं क्योंकि लोगों की दुआएं और आशीर्वाद उनके साथ है.
उन्होंने कहा कि जब मेरे चाचा (अजित पवार) ने बारामती से चुनाव लड़ा था, तब पवार साहब का आशीर्वाद उनके साथ था... लेकिन अब उनका आशीर्वाद मेरे साथ है. पवार साहब के पास अधिक अनुभव है, जिससे मुझे प्रोत्साहन मिला है और मेरा हौसला बढ़ा है.