Ajit Pawar on Yakub Memon grave Case: मुंबई 1993 हमले के दोषी आतंकी याकूब मेमन (Yakub Memon) की कब्र सजाने को लेकर चल रहे विवाद में अब राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार ( Ajit Pawar) ने प्रतिक्रिया दी. महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने याकूब मेमन की कब्र के विवाद को लेकर कहा कि देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के लिए ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए.
मुंबई 1993 ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन की कब्र के मामले में सियासत अब गरमाती जा रही है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उद्धव ठाकरे की सरकार में याकूब मेमन की कब्र को मजार के रूप में सजाया-संवारा गया. बीजेपी ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि आखिर कब्र को मजार की शक्ल क्यों दी जा रही है? वहीं इस मामले को बढ़ता देख मुंबई पुलिस ने इस कब्र के आसपास लगी लाइटों को उखाड़ दिया.
इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने जानकारी देते हुए कहा है कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि डिप्टी सीएम ने मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन की कब्र की जांच के लिए एक समिति गठित करने को कहा.
इस मामले में बीजेपी नेता राम कदम ने ट्वीट कर लिखा कि- ''पाकिस्तान के इशारे पर 1993 के बॉम्बे बम धमाकों को अंजाम देने वाले आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र उद्धव ठाकरे के CM होने पर मजार में बदल गई. क्या यही है मुंबई के लिए उनका प्यार, देशभक्ति? शरद पवार, राहुल गांधी और उन्हें मुंबई की जनता से माफी मांगनी चाहिए. बता दें कि मुंबई हमले के दोषी याकूब मेमन को मुंबई के बड़ा कब्रस्तान में दफनाया गया था जिसे लेकर अब बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इसकी कब्र को महाविकास अघाड़ी सरकार में सजाया गया.