शरद पवार से लड़ाई के बीच अब नए मिशन में जुटे अजित पवार, जानें क्या है गदगद होने की वजह?
Ajit Pawar NCP in Arunachal Pradesh: अजित पवार की एनसीपी ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 3 सीटें जीती है. अजित पवार की एनसीपी ने अरुणाचल प्रदेश में अपने 15 उम्मीदवार उतारे थे.
Arunachal Pradesh Assembly Elections Result: अजित पवार की अगुआई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन सीटें जीतीं है. चुनाव के नतीजे रविवार को घोषित किए गए. एनसीपी के जिन तीन उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, उनका नाम लिखा सोनी, निकिल कमीन और टोकू टैटम है.
एनसीपी के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने अपने एक बयान में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व की सराहना की है. इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया कि यह जीत "राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है."
एनसीपी ने कहा, "हमारे नवनिर्वाचित विधायक निकिल कामिन, लिखा सोनी और टोकू टैटम राज्य के विकास और राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार हैं." एनसीपी ने 10 फीसदी वोट शेयर हासिल किया है.
कैसे मिलता है राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा?
किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता तभी मिलती है जब सबसे पहले, उसे लोकसभा या विधानसभा चुनावों में चार या उससे अधिक राज्यों में डाले गए वोटों का कम से कम छह प्रतिशत प्राप्त होना चाहिए, और उसके पास कम से कम चार लोकसभा सदस्य भी होने चाहिए. दूसरा, उसके पास लोकसभा की कम से कम दो प्रतिशत सीटें हों और कम से कम तीन राज्यों से उसके उम्मीदवार हों. तीसरा, कम से कम चार राज्य उसे राज्य पार्टी के रूप में मान्यता देते हों.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत को विकास की राजनीति को मिला स्पष्ट जनादेश करार दिया और कहा कि राज्य के विकास के लिए उनकी पार्टी और भी अधिक उत्साह के साथ काम करती रहेगी. अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है. पार्टी ने 60-सदस्यीय विधानसभा में 46 सीट जीतकर शानदार प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र कैडर के IAS ऑफिसर की बेटी ने की आत्महत्या, 10वीं मंजिल से लगाई छलांग, सुसाइड नोट बरामद