Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (23 नवंबर) को घोषित हो जाएंगे. इससे पहले महायुति में प्रेशर पॉलिटिक्स की शुरूआत हो गई है. बारामती में अजित पवार के भावी मुख्यमंत्री वाले पोस्टर दिखे. इसमें साफ तौर से संदेश देने की कोशिश की गई है कि प्रदेश के अगले सीएम एनसीपी के प्रमुख अजित पवार को बनाया जाना चाहिए.
बारामती में लगे पोस्टर्स के जरिए ये संकेत दिया गया है कि अजित पवार को पार्टी और उनके समर्थक सीएम पद के लिए उन्हें मजबूत दावेदार मान रहे हैं. हालांकि अब ये पोस्टर्स हटा लिए गए हैं. इस बीच पोस्टर लगाने वाले एनसीपी नेता संतोष नागरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''अजीत दादा महाराष्ट्र के जन नेता हैं. उनका काम बोलता है. वे जो कहते हैं वो करते हैं.''
हम चाहते हैं कि अजित पवार सीएम बनें- संतोष नागरे
उन्होंने आगे कहा, ''अजित पवार महाराष्ट्र के विकास के बारे में बोलते हैं. इसलिए सभी कार्यकर्ता, एनसीपी के नेता और युवा उन्हें पसंद करते हैं. हमें लगता है कि इस बार वो मुख्यमंत्री बनें, इसलिए स्वेच्छा के तौर पर हमने यह बैनर लगाए. दादा करीब 1 लाख वोटों से जीतेंगे ये हमें पूरा विश्वास है.''
बारामती सीट पर कौन मारेगा बाजी?
बारामती विधानसा सीट से एनसीपी के प्रमुख अजित पवार मैदान में हैं. उनके खिलाफ शरद पवार गुट की पार्टी एनसीपी (एसपी) ने युगेंद्र पवार को मैदान में उतारा. युगेंद्र रिश्ते में अजित पवार के भतीजे लगते हैं. बारामती एनसीपी का गढ़ माना जाता रहा है. अजित पवार दावा कर चुके हैं कि वो इस सीट से एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल करेंगे.
हालांकि, महायुति गठबंधन में सीएम के चेहरे की घोषणा नहीं की गई है. चुनाव से पहले इस गठबंधन के सभी नेता ये कहते रहे हैं कि मुख्यमंत्री को लेकर फैसला नतीजों के बाद किया जाएगा. बता दें कि बुधवार (20 नवंबर) को राज्य की सभी 288 सीटों पर वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए गए.
ज्यादातर एग्जिट पोल में महायुति की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. बहरहाल एग्जिट पोल के आंकड़ों से महायुति के घटक दल उत्साहित नजर आ रहे हैं. 23 नवंबर को सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. साथ ही ये भी साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें:
MVA कब करेगी CM के नाम की घोषणा? कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने रिजल्ट से पहले दे दिया बड़ा अपडेट