Maharashtra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि दुनिया में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की छवि ऐसी है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तब तक युद्ध रोके रखा जब तक भारतीय बच्चों को ले जाने वाले विमानों ने उड़ान नहीं भर लिए. शिरूर से उम्मीदवार शिवाजीराव अधाराव पाटिल के लिए प्रचार करते हुए अजित पवार ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.


अजित पवार ने कहा कि 10 साल में पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा. उन्होंने कहा, ''मनमोहन सिंह, राजीव गांधी पर भी 2जी घोटाले, बोफोर्स का आरोप था, लेकिन मोदी पर आरोप नहीं लगा.'' पवार ने कहा कि विरोधी भी उतने ही नाखुश हैं और उनके चेहरे चार दिशाओं में हैं. मैं नहीं जानता कि उनका प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है. कहते हैं चुनाव के बाद बताएंगे.


शरद पवार के बयान को अजित पवार ने बताया भ्रमित करने वाला
उधर, अपने चाचा शरद पवार पर हमला करते हुए अजित पवार ने कहा, ''हमारे पवार साहब ने भ्रमित करने वाला बयान दिया है. मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगे. मैंने उनके साथ काम किया है. मैंने उन्हें करीब से देखा है. लेकिन मुझे नहीं पता कि शरद पवार ऐसा बयान क्यों दे रहे हैं. अब शरद पवार का कहना है कि हम अपने सहयोगियों से पूछेंगे और फैसला लेंगे. लेकिन पिछले 30 वर्षों से मेरा अनुभव है कि शरद पवार अपने सहयोगियों से जो चाहते हैं वही निर्णय लेते हैं.'' दरअसल, शरद पवार ने कहा था कि चुनाव बाद कई क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस के करीब आ जाएंगी और कुछ उसमें विलय कर लेंगी.


अमोल कोल्हे के चुनाव लड़ने पर कही यह बात
अजित पवार ने इस दौरान अमोल कोल्हे पर जमकर निशाना साधा. पवार ने कहा कि एक कलाकार होने के नाते वह व्यस्त रहते थे. शिवाजी महाराज की आगरा की मुक्ति पर उन्होंने जो फिल्म बनाई वह नहीं चली. साथ ही वह कौन बनेगा करोड़पति जैसा कार्यक्रम भी लाने वाले थे. हालांकि वह विपक्ष में थे, इसलिए उन्हें शो नहीं मिला और वे आहत हुए, अमोल कोल्हे चुनाव में खड़े नहीं होने वाले थे. यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला क्यों किया.


ये भी पढ़ेंNagpur News: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, लिया ये एक्शन