Maharashtra Politics: अजित पवार ने की चाचा शरद पवार की तारीफ, क्या हैं संकेत?
Maharashtra News: अजित पवार ने एनसीपी के रुख को दोहराया है कि वह नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री पद से कम पर समझौता नहीं करेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि हम अब भी एनडीए का हिस्सा हैं.
![Maharashtra Politics: अजित पवार ने की चाचा शरद पवार की तारीफ, क्या हैं संकेत? Ajit Pawar praises uncle Sharad Pawar what ndications of NCP Chief On NDA PM Narendra Modi Government in Mumbai Maharashtra Politics: अजित पवार ने की चाचा शरद पवार की तारीफ, क्या हैं संकेत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/0bfb7b64a1a2ce53f87350e3e448afdb1718068604031367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Latest News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर अपने चाचा शरद पवार को 1999 में स्थापना के बाद से पार्टी को आगे बढ़ाने में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया. अजित पवार का बयान ऐसे समय में आया है, जब हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में एनसीपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
मुंबई में पार्टी के एक समारोह को संबोधित करते हुए अजित पवार ने एनसीपी के इस रुख को दोहराया कि वह नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री पद से कम पर समझौता नहीं करेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘हम अब भी एनडीए का हिस्सा हैं.’’
अजित पवार ने शरद पवार को दिया धन्यवाद
अजित पवार ने कहा, ‘‘मैं पिछले 24 सालों से पार्टी का नेतृत्व करने के लिए शरद पवार जी को धन्यवाद देना चाहता हूं, साथ ही उन सभी को भी जो पार्टी की स्थापना के बाद से इसके साथ बने हुए हैं.’’
शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक हैं. जुलाई 2023 में अजित पवार और कुछ अन्य नेता पार्टी से बगावत के बाद महाराष्ट्र की शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: 'रास्ते के पत्थर हटाने होंगे', महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के नतीजों पर बोले छगन भुजबल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)