Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की महायुति की सरकार ने अपनी चुनावी रणनीति पर काम शुरु कर दिया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने रविवार (14 जुलाई) को घोषणा की है कि महायुति सरकार राज्य में 2.5 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाली महिलाओं और लड़कियों को तीन एलपीजी सिलेंडर के लिए पैसा देगी.


यह घोषणा तब हुई, जब डिप्टी सीएम अजित पवार अपने विधानसभा क्षेत्र बारामती में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे. डिप्टी सीएम ने कहा, "हम लाडली बहन योजना तक नहीं रुके हैं. हम अपनी उन सभी बहनों, माताओं और बेटियों को, जिनकी आय 2.5 लाख प्रति वर्ष से कम है, साल में तीन LPG गैस सिलेंडर के लिए पैसे भी देंगे."


महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना मकसद- अजित पवार


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, ''हमारी बहनों, माताओं और बेटियों को "लाडली बहन योजना" के तहत 46,000 करोड़ रुपये और राज्य में विभिन्न योजनाओं के तहत हर साल 65,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. कई राज्यों के पास इतना बजट भी नहीं है. हमारा उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है. ताकि वह आत्मविश्वास महसूस करें और किसी पर निर्भर न रहें.''


महायुति को चुनने का आग्रह


उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र की जनता से आगामी विधानसभा चुनावों में महायुति को चुनने का आग्रह किया और उनसे किसी अन्य पार्टी पर भरोसा न करने की भी अपील की. उन्होंने कहा, ''मैं महाराष्ट्र के लोगों से यह भी कहना चाहता हूं कि आगामी विधानसभा चुनाव में आपको इस योजना को लागू करने के लिए महायुति सरकार को चुनना होगा ताकि आपको पैसा मिलता रहे. कोई भी अन्य पार्टी आएगी और झूठा आश्वासन देगी.'' 


हमें अगला कदम उठाने की नई ताकत मिली- अजित पवार


उन्होंने एक्स पर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर रैली की एक झलक भी साझा की और लिखा, "एनसीपी का बड़ा परिवार! आज, लोगों ने हम पर दिखाए गए भारी भरोसे के कारण हमें आत्मविश्वास के साथ अगला कदम उठाने की नई ताकत दी है''. 


पिछले हफ्ते की शुरुआत में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार ने चल रहे मानसून सत्र के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया था. उन्होंने 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन' योजना की घोषणा की, जिसके तहत 21 से 60 वर्ष की सभी महिलाओं को 1500 प्रति माह दिए जाएंगे. यह योजना मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार की लाडली बहना योजना से प्रेरित है.


ये भी पढ़ें: AIMIM लड़ेगी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव? किसके साथ होगा गठबंधन, ओवैसी के नेता ने साफ किया रुख