अजित पवार गुट को मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. इस पर खुद अजित पवार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि पीएम ने हमें बताया कि आपको मंत्री पद देना है, भले आपकी एक ही सीट आई है. हमने साफ कर कहा दिा कि हम राज्यमंत्री का पद नहीं लेंगे लेकिन हम एनडीए के साथ ही रहेंगे.


'हमारे में कोई मतभेद नहीं हैं'


एनसीपी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा, "कल मैं, प्रफु्ल पटेल और सुनील तटकरे सभी लोग दिल्ली में थे. हमने मिलकर निर्णय लिया और बैठक की. हमारे में कोई मतभेद नहीं है. पीएम ने हमें बताया कि आपको हमे मंत्री पद देना है. भले आपकी एक ही सीट आई है. हमें आपको स्ववंत्रत प्रभार देना है. हमने उन्हें बताया कि प्रफुल्ल पटेल को कबिनेट पद देना है. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे जी के पास 7 सांसद हैं. उन्हें भी पद देना है. हमने उनसे साफ कह दिया की हम MOS का पद नहीं लेंगे लेकिन हम एनडीए के साथ रहेंगे."


'कोई संविधान को नहीं बदल सकता'


लोकसभा चुनाव के नतीजों पर अजित पवार ने कहा, "इस बार जिस तरह से लोकसभा चुनाव हुए और बहुत लोगों के अंदाज गलत साबित हुए. मैंने कहा था कि ब्रह्मदेव भी बता नहीं सकते चुनाव परिणाम क्या आयेंगे. इस चुनाव में भी गलत नैरेटिव फैलाया गया. जब तक चांद और सूरज हैं, तब तक कोई संविधान बदल नहीं सकता. हमारी तरफ से यह बात समझने में कमी रह गई और विपक्ष ने इसे खूब फैलाया. पीएम ने पहले संविधान के सामने माथा टेका, इसके बाद उनके नाम का प्रस्ताव पीएम के लिए रखा गया." 


सीएए पर क्या बोले?


इसके साथ ही उन्होंने कहा, "एनडीए का अभी जो आंकड़ा है, कुछ समय में यह 300 से अधिक होगा. सीएए को लेकर मुस्लिमों में गलतफहमी फैलाई गई. खुलकर झूठ बोला गया."


क्यों किया नीतीश कुमार का जिक्र?


डिप्टी सीएम ने कहा, "दिल्ली में सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक हुई. फिर सुनील तटकरे के साथ बैठक हुई. हम नतीजों के बाद बेहद गंभीरता से काम में जुटे हैं. आगे कैसे बढ़ना है, इस पर चर्चा हुई. जैसे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने अपने राज्य के लिए विशेष योजनाओं के लिए बात की, हमें भी अपने राज्य के लिए बात करनी है."


अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल बोले, 'हम उससे पीछे रह गए', जानें क्यों कही ये बात?