Ajit Pawar on Nawab Malik: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बीच सभी छोटे-बड़े दल अपनी रणनीतियां तैयार कर रहे हैं. इस बीच एनसीपी चीफ और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी अपनी पार्टी के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र के बीड में अजित पवार ने दावा किया है कि वह एनसीपी से 10 फीसदी मुस्लिम उम्मीदवार खड़े करने वाले हैं.


वहीं, अजित पवार ने एनसीपी से नवाब मलिक को टिकट क्यों दिया, इस बारे में भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, "मैं उम्मीदवार देने के समय मुस्लिम समाज को अपनी पार्टी के कोटे से 10 फीसदी टिकट देने का वादा किया था. मुम्ब्रा से नजीमुल्लाह को उम्मीदवार बनाया, नवाब मलिक को टिकट दिया. इस बात का बहुत से लोगों ने विरोध किया, फिर भी मैंने टिकट दिया और प्रचार में भी गया. उनकी बेटी सना को भी टिकट दिया गया है. इसके अलावा, बाबा सिद्दीकी के बेटे ज़ीशान सिद्दीकी को भी चुनावी मैदान में उतारा है. हसन मुशरिफ और शेख को भी एनीसीपी प्रत्याशी बनाया गया है."


अजित पवार ने कहां दिए मुस्लिम उम्मीदवार?
एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि उन्होंने ऐसी सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार दिए हैं, जहां वे जीत सकें. ये हारने वाले उम्मीदवार नहीं हैं. अजित पवार ने कहा कि उन्होंने दिखावे के लिए नवाब मलिक को टिकट नहीं दिया है. हालांकि, इसका बहुत लोगों ने विरोध किया, लेकिन उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला. 


'बोल के नहीं कर के दिखाया'
इतना ही नहीं, अजित पवार ने आगे कहा, "जो बोला था वो कर दिखाया. मैंने 10 फीसदी मुस्लिम उम्मीदवार खड़े करने की बात कही थी. सिर्फ बोलने का नहीं, करके दिखाने की ज़रूरत है. इसलिए मेरी अपील है कि मुस्लिम समाज यह सारी चीज़ें ध्यान दे."


यह भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी को सोलापुर पुलिस का नोटिस, हिदायत मिली तो 15 मिनट की दिलाई याद, बोले- बीबी से मिलूंगा तो...'