Ajit Pawar on Nitesh Rane: मुंबई में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मंत्री नितेश राणे ने सवाल खड़े कर दिए. आपत्तिजनक बयान देते हुए नितेश राणे ने यह तक कह दिया, "हमला करने आया शख्स शायद सैफ अली खान को उठाने आया था. वह ठीक ही कर रहा था, कचरा उठा कर बाहर फेंक देना चाहिए." वहीं, नितेश राणे ने सवाल उठाया था कि सैफ अली खान को सच में चाकू लगा था या फिर वो एक्टिंग कर रहे थे?
बीजेपी मंत्री के इस बयान पर अब महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्र अजित पवार का बयान आया है. एनसीपी प्रमुख और डिप्टी सीएम का कहना है, "नितेश राणे ने क्या कहा मुझे पता नहीं है, लेकिन उनके मन में कुछ है तो वे गृह विभाग को बता सकते है. मैं भी गृह विभाग को बताऊंगा कि किसी के मन मे कुछ शंका-कुशंका है."
'जो हुआ वो सच है'- अजित पवार
वहीं, अजित पवार ने भी यह कहा, "शायद कल जब सैफ अली खान अपने घर जा रहे थे, उस समय उनकी तबीयत और उनके कपड़े देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल था कि उनपर कुछ दिनों पहले हमला हुआ है. लेकिन जो हुआ है वो सच है. पुलिस भी उस आरोपी को सुबह उनके घर पर ले गई थी और ये पता लगाया कि वो कहां से अंदर गया, कौन सी सीढ़ियों से ऊपर गया और कैसे डक्ट में पहुंचा?"
डिप्टी सीएम ने काह कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि घर के अंदर जाते वक्त क्या हमलावर को पता था कि वह किसका घर है? उसने बताया कि उसे सैफ अली खान के घर के बारे में कुछ भी पता नहीं. था उसे सिर्फ इतना पता था कि उस पूरे इलाके में अमीर लोग रहते हैं.
'पड़ोसी देश को भी मुंबई के प्रति आकर्षण'
अजित पवार ने कहा कि फिलहाल की सच्चाई ये है कि उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह शख्स बांग्लादेश से आया था. मुंबई के बारे मे सभी को एक आकर्षण होता है. हमारे पड़ोसी देश के लोगों को भी मुंबई के बारे में आकर्षण है. इस शख्स को मुंबई देखने के बाद गोबारा बांग्लादेश में जाना था. उसे 50 हजार रुपये की जरूरत थी, लेकिन मांगते वक्त उसने एक करोड़ रुपये मांगे.
यह भी पढ़ें: 'सही में चाकू लगा था या एक्टिंग थी', नितेश राणे का सैफ अली खान पर विवादित बयान- कचरा हट जाता तो अच्छा था