Maharashtra News: डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसले की जानकारी सदन को दी. उन्होंने मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना को मुद्दा बनाने पर विरोधियों को कड़ी फटकार लगाई. अजित पवार ने परोक्ष रूप से अपने चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) पर भी तंज कसते हुए नजर आए जबकि इससे पहले अजित पवार ने एनसीपी-एसपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil) को कविता के जरिए जवाब दिया था.
एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक अजित पवार ने परोक्ष रूप से बिना नाम लिए शरद पवार को लेकर कहा, 'अब हर कोई वारी की पालकी में चलना चाहता है तो हमें भी शामिल होने दो. इसके अलावा, कौन जानता है कि जयंतराव आएंगे, लेकिन मैं जाने के लिए तैयार हूं.'' अजित पवार ने मुस्कुराते हुए जयंत पाटिल से अपने साथ आने की अपील की.
जयंत पाटिल को लेकर यह बोले अजित पवार
अजित पवार ने वित्त मंत्री के तौर पर नौ बार बजट पेश करने के लिए जयंत पाटिल को बधाई भी दी. अजित पवार ने कहा कि जयंत पाटिल ने नौ बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया है, इसके लिए बधाई. हालांकि, किसी के अधीन काम करते समय हर चीज़ को आगे बढ़ाना पड़ता है. अजित पवार ने कहा कि जब बड़ी जिम्मेदारी आती है तो मूड बदलना पड़ता है.
मैंने दोनों सरकारों में पेश किया बजट - अजित
वहीं, अजित पवार ने कहा कि मैंने दसवीं बार बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि जब महाविकास अघाड़ी ने बजट पेश किया तो महायुति ने आरोप लगाया और अब जब महाविकास अघाड़ी ने बजट पेश किया तो महाविकास अघाड़ी ने आरोप लगा रही है. अजित पवार ने कहा यह सच है कि मैंने दोनों तरफ से बजट पेश किया.
हम अपनी योजनाओं को जारी रखेंगे- अजित पवार
अजित पवार ने कहा कि सुशील कुमार शिंदे ने मुख्यमंत्री रहते हुए बिजली बिल माफ किया था, लेकिन एक महीने के अंदर ही यह फैसला वापस ले लिया गया. अब इसे चुनावी जुमला कहा जा रहा है जिसकी हमने घोषणा की थी. लेकिन, हमने 7.5 हॉर्सपावर तक का बिजली बिल माफ कर दिया है. दिलचस्प बात यह है कि इस फैसले को आगे भी बरकरार रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- MLC Election 2024: महाराष्ट्र में दिलचस्प हुआ विधान परिषद का चुनाव, क्रॉस वोटिंग में किसका बिगड़ेगा खेल?