Maharashtra: 'BJP में जाने की तैयारी में था NCP का एक धड़ा', संजय राउत के इस दावे पर क्या बोले अजित पवार
Maharashtra Politics: शिवसेना (यूबीटी) ने अपने मुखपत्र 'सामना' में एनसीपी को लेकर कहा था कि एनसीपी का एक धड़ा बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में था. इसपर अब अजित पवार ने प्रतिक्रिया दी है.
![Maharashtra: 'BJP में जाने की तैयारी में था NCP का एक धड़ा', संजय राउत के इस दावे पर क्या बोले अजित पवार Ajit pawar Reply Uddhav Thackeray Sanjay Raut Saamna Claim NCP Leaders preparing to join BJP Maharashtra: 'BJP में जाने की तैयारी में था NCP का एक धड़ा', संजय राउत के इस दावे पर क्या बोले अजित पवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/02d54274f4e79b553cfbe19372bd929b1683596201477359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajit Pawar on Sanjay Raut: ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने 'सामना' में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के इस्तीफे पर टिप्पणी की थी. सामना में लिखा था, एनसीपी का एक धड़ा ईडी, सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियों के डर से बीजेपी के साथ जाने की तैयारी कर रहा था. एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने राउत की आलोचना का जवाब दिया है.
अजित पवार ने दिया ये जवाब
अजित पवार ने जवाब दिया कि अगर कोई व्यक्ति जो चाहे बोलता है तो उसकी राय को महत्व देने का कोई कारण नहीं है. साथ ही यह उनकी निजी राय है. अजित पवार ने धमकी भी दी कि उनकी राय महाराष्ट्र के लोगों की राय है. वह सतारा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
सामना में कही गई थी ये बात
एनसीपी में कथित बगावत को लेकर 'सामना' के दावे के बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा, ''उन्होंने (संजय राउत) कहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस में एक गुट बीजेपी के साथ जाने को तैयार है. शरद पवार ने इस बारे में क्या कहा? आपको लगता है कि सुना? मुझे नहीं लगता कि अगर कोई अपने मन की बात कह रहा है तो हमारे राष्ट्रीय नेता को महत्व देने का कोई कारण है."
अजित पवार ने आगे कहा कि 'सामना' के संपादकों ने अपनी राय व्यक्त कर दी है. उनकी राय पूरे महाराष्ट्र की राय नहीं है, यह उनकी निजी राय है. जितने व्यक्ति हैं उतने मत हो सकते हैं. इसलिए उनका मत एक ही हो तो भी महाराष्ट्र की जनता एक मत नहीं है.
बता दें, कल भी महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना (यूबीटी) के मुख्पत्र सामना के संपादकीय की खूब चर्चा रही. सामना में एनसीपी के वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष के इस्तीफे के बारे में भी टिप्पणी की गई थी. जिसपर शरद पवार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र BJP के अध्यक्ष का बड़ा बयान- 'अजित पवार को टारगेट कर रही है महा विकास अघाड़ी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)