(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस के सवाल पर अजित पवार ने वादे से दिया जवाब, 'किसान कर्जमाफी कल्याणकारी योजनाएं करेंगे लागू'
Maharashtra News: उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सोमवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा के बाद ऋण माफी प्रोत्साहन योजनाओं को लागू करने पर निर्णय लेंगे.
Maharashtra News: उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने सोमवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के साथ चर्चा के बाद ऋण माफी प्रोत्साहन योजनाओं को लागू करने पर निर्णय लेंगे. पवार ने राज्य विधानसभा में कहा, 'मैं कर्जमाफी योजना पर मुख्यमंत्री से चर्चा करूंगा. लेकिन मैं वादा कर सकता हूं कि दो लंबित किसान कर्जमाफी कल्याणकारी योजनाएं इस साल और अगले साल लागू की जाएंगी.
पिछले साल, पवार ने उन किसानों के लिए 50,000 रुपये के विशेष प्रोत्साहन की घोषणा की थी, जिन्होंने अपना फसल ऋण समय पर चुकाया था. यह योजना केवल गैर-डिफॉल्ट करने वाले किसानों तक ही सीमित थी. लेकिन एक साल बाद भी यह योजना लागू नहीं हो पाई है. सोमवार को विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राज्य विधानसभा में यह मुद्दा उठाया.
फडणवीस ने पूछा, “एमवीए सरकार ने किसानों की पूरी तरह से उपेक्षा की है. यहां तक कि कर्जमाफी के तहत वादा की गई योजनाओं को भी लागू नहीं किया गया... क्या सरकार किसानों की योजना को लागू करेगी? फडणवीस ने कहा कि कर्जमाफी के बाद भी किसानों को नया फसल कर्ज नहीं मिला. पवार ने जवाब दिया कि वह इस मामले को राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के साथ देखेंगे.
यह भी पढ़ें
Mumbai News: यशवंत जाधव के बाद शिवसेना नेता राहुल कनाल के घर Income Tax Department ने की छापेमारी
Pune News: ISIS से जुड़े होने के शक में NIA ने की छापेमारी, 4 संदिग्धों को किया गिरफ्तार
Maharashtra: IIT बॉम्बे ने घोषित किया CEED परीक्षा का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड