Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले महायुति में फूट के आसार नजर आ रहे हैं. इन खबरों को और बल तब मिल जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सहित महायुति के घटक दल स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं.
दरअसल, पिंपरी चिंचवाड़ शहर में एनसीपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अकेले चुनाव लड़ने से कार्यकर्ताओं को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि हालांकि हम लोकसभा और राज्य विधानसभा में सहयोगी हैं, लेकिन महायुति के सदस्य स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं.
स्थानीय निकायों में नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत और जिला परिषद शामिल हैं. स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए कार्यक्रम को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं.
अजित पवार ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव जब भी होंगे, समाज के सभी वर्गों से 'नए और पुराने चेहरे' मैदान में उतारे जाएंगे. उन्होंने शनिवार को पुणे जिला योजना एवं विकास समिति (डीपीडीसी) की बैठक में शरद पवार को बोलने से रोकने की बात से इनकार किया. बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने दावा किया था कि अजित पवार ने बैठक में उनके पिता द्वारा विकास निधि के वितरण के बारे में सवाल पूछे जाने पर आपत्ति जताई थी.
ये भी पढ़ें
पुणे में गरजे अमित शाह तो MVA ने किया पलटवार, शरद पवार से लेकर उद्धव ठाकरे की पार्टी ने क्या कहा?