Maharashtra News: अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए अजित पवार ने जोर देकर कहा कि पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है. अजित पवार बगावत के पहले भी पीएम मोदी की तराफी कर चुके हैं. बुधवार (5 जुलाई) को अजित पवार गुट की बैठक होनी है जिसमें वो अपना शक्ति प्रदर्शन कर सकते हैं. वहीं मंगलवार (4 जुलाई) को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. बुधवार को ही शरद पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं. इन दोनों बैठक पर सबकी नजरें टिकी हैं. 


कल साफ होगी तस्वीर


महाराष्ट्र के 288 विधानसभा में से एनसीपी के पास 53 विधायक हैं. अब कल शरद पवार और अजित पवार गुट की बैठक के बाद ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि किसके पास कितने विधायकों का समर्थन है. दरअसल, अजित पवार के गुट का दावा है कि उनके पास 40  विधायकों का समर्थन है. ऐसे में कल दावों की हकीकत सामने आएगी.


11 बजे अजित पवार तो दोपहर 1 बजे शरद पवार की बैठक


शरद पवार गुट की बैठक यशवंतराव चव्हाण सेंटर में होगी तो वहीं अजित पवार गुट की बैठक भुजबल नॉलेज सिटी में होगी. शरद पवार ने दोपहर एक बजे बैठक बुलाई है तो वहीं अजित पवार ने अपने समर्थक विधायकों की बैठक सुबह 11 बजे बुलाई है. 


'मोदी जैसा कोई नेता नहीं है'


महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल होने के तीन दिन बाद अजित पवार ने साउथ मुंबई में अपने गुट के नए दफ्तर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "देश उनके (मोदी के) नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. हम उनका समर्थन करने के लिए सरकार में शामिल हुए हैं. मोदी जैसा कोई नेता नहीं है. उनका कोई विकल्प नहीं है.'' 


इसके साथ ही अजित पवार ने संकेत दिया कि अभी महाराष्ट्र कैबिनेट में विभागों के आवंटन में देरी होगी, इसका एलान तुरंत नहीं किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत के लिए नागपुर रवाना होना पड़ा.


Maharashtra: महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष पद के दावे से पीछे हटी कांग्रेस? अब पार्टी ने बनाई ये रणनीति