मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर हो रहे विवाद पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब मकबरे का मुद्दा क्यों उठाया जाना चाहिए. बिना किसी का नाम लिए अजित पवार ने कहा कि जब हम मंत्री को तौर पर काम करते हैं तो हमें संयम के साथ बोलना चाहिए. एबीपी माझा से खास बातचीत के दौरान उन्होंने ये बात कही. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने सभी को साथ लेकर शासन किया. 


सीएम फडणवीस और डिप्टी सीएम शिंदे में से किसके ज्यादा नजदीक?


एबीपी माझा से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र के सबसे अच्छे सीएम विलासराव देशमुख थे. जब उनसे सवाल किया गया कि आप सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे में से किसके ज्यादा नजदीक हैं? इस पर उन्होंने कहा कि अभी राज्य के सीएम फडणवीस हैं इसलिए उनसे ज्यादा नजदीक हैं.


संतोष देशमुख मर्डर केस पर क्या बोले?


बीड के सरपंच संतोष देशमुख मर्डर केस पर उन्होंने कहा कि इस मामले में एसआईटी बन चुकी है. उन्होंने कहा कि इस केस में कभी पर भी धनंजय मुंडे का अभी तक नाम सामने नहीं आया. उन्होंने कहा कि जब पिटाई की तस्वीरें वायरल हुई थीं तो हमें भी दुख हुआ था.  डिप्टी सीएम ने साफ किया कि किसी के भी गलत काम को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


सभी को कानून का पालन करना चाहिए- डिप्टी सीएम


अजित पवार ने आगे कहा, "जो भी गलत करेगा चाहे पुणे में हो या बीड में उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मेरी भूमिका यही है कि सभी को कानून का पालन करना चाहिए." 


अकेले कोई पार्टी महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना सकती- अजित पवार


महाराष्ट्र की सियासत पर अहम टिप्पणी करते हुए अजित पवार ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई अकेली पार्टी महाराष्ट्र में सरकार बना सकती है. हमें किसी की मदद लेनी होगी. 1985 के बाद किसी एक दल ने महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाई."