Maharashtra: 'अपने दम पर महाराष्ट्र क्यों नहीं जीत सकती NCP', अजित पवार के बयान के क्या हैं मायने?
Maharashtra Politics: एनसीपी के बड़े नेता अजित पवार का कहना है कि अगर बिहार, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के सीएम अपने राज्यों में खुद के दम पर जीत सकते हैं तो हमारी पार्टी ऐसा क्यों नहीं कर सकती.
Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने बुधवार (21 जून) को कहा कि पार्टी प्रमुख शरद पवार बिहार के सीएम नीतिश कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्य से बड़े नेता हैं. अजित पवार का यह बयान ऐसे समय में आया जब बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी पार्टियों की 23 जून बैठक होने वाली है.
मुंबई में एनसीपी के 24वें स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजित पवार ने आत्मनिरीक्षण की जरूरत पर जोर दिया और साथ ही कहा कि अगर बदलाव की जरूरत तो किए जाने चहािए. अजित पवार ने कहा, 'अगर ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवा, आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी, टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू, के चंद्रशेखर राव और नीतिश कुमार अपने-अपने राज्य में खुद के दम पर जीत सकते हैं, तो शरद पवार तो इन सभी से बड़े नेता हैं. एनसीपी महाराष्ट्र में अपनी ताकत के भरोसे जीतने के लक्ष्य पर काम क्यों नहीं कर सकती.
अजित पवार ने कहा कि आत्मनिरीक्षण जरूरी है और अगर जरूरत पड़े तो बदलाव भी लाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि एनसीपी, महाविकास अघाडी (एमवीए) का हिस्सा है. इसमें उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस भी शामिल है. इन तीनों ने मिलकर राज्य में सरकार भी बनाई थी लेकिन शिवसेना के विभाजन के कारण यह सरकार गिर गई थी. इसके बाद महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना और बीजेपी गठबंधन सत्ता पर आसीन है. जहां तक पटना में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष की होने वाली बैठक की बात है तो यह 23 जून को बुलाई जा रही है जिसमें देशभर की 17 विपक्षी पार्टियां शामिल होंगी. इनमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर की पार्टियां भी होंगी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: उद्धव गुट का एकनाथ शिंदे सरकार पर बड़ा हमला, भ्रष्टाचार के लगाए आरोप, जानें क्या है पूरा मामला?