(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Accident: बुलढाणा बस हादसे पर NCP के शरद पवार, अजित और जयंत पाटिल ने दी प्रतिकिया, जानिए क्या कहा?
Buldhana Bus Accident: बुलढाणा के समृद्धि हाईवे पर भीषण हादसा हो गया और बस में आग लगने से 25 यात्रियों की मौत हो गई है. इस पर शरद पवार, अजित पवार और जयंत पाटिल ने प्रतिक्रिया दी है.
Samridhi Highway Accident News: बुलढाणा के समृद्धि हाईवे पर भीषण हादसा हो गया और बस में आग लगने से 25 यात्रियों की मौत हो गई. इसके बाद देशभर से हादसे पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने भी दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने शिंदे-फडणवीस सरकार पर भी निशाना साधा.
क्या बोले शरद पवार?
शरद पवार ने कहा, ''बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा पिंपलखुटा इलाके में समृद्धि हाईवे पर एक लग्जरी बस पलटने की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इस हादसे में 25 यात्रियों की जलकर मौत हो गई. मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि. दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
शरद पवार ने जमकर साधा निशाना
शरद पवार ने शिंदे-फडणवीस सरकार को याद दिलाते हुए कहा, "बुलढाणा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण, समृद्धि राजमार्ग पर निजी वाहनों के लिए गति सीमा का मुद्दा उठाया जा रहा है. मैंने एक सप्ताह पहले ही संबंधित विभाग से दुर्घटना के आंकड़े मांग कर इस पर अपनी चिंता व्यक्त की थी. यह भी मांग की गई कि राज्य सरकार इस पर गंभीरता से संज्ञान ले और तत्काल कदम उठाए. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल उपाय करने का भी सुझाव दिया गया."
अजित पवार ने साधा निशाना
विपक्ष के नेता अजित पवार ने कहा, ''नागपुर से पुणे आ रही एक निजी ट्रैवल बस के समृद्धि राजमार्ग पर बुलढाणा-सिंदखेड़ाराजा में दुर्घटनाग्रस्त होने से 25 से अधिक यात्रियों की मौत की खबर बेहद दुखद और दर्दनाक है. समृद्धि हाईवे पर बस का टायर फट गया, बस डिवाइडर और खंभे से टकरा गई और बस में आग लग गई."
“दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है. वह यह भी प्रार्थना करते हैं कि हादसे में घायल यात्रियों को सरकार के माध्यम से अच्छा इलाज मिले और वे जल्द ठीक हो जाएं. इस भीषण हादसे के बाद समृद्धि हाईवे पर वाहनों और यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. अजित पवार ने मांग की कि एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार को ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विशेषज्ञों की सलाह से तत्काल कदम उठाने चाहिए.
अजित पवार ने कहा, 'समृद्धि हाईवे पर शुरू से ही दुर्घटनाओं का सिलसिला रहा है. इस हादसे में कई नागरिकों की जान चली गई है. यह बार-बार साबित हुआ है कि ये दुर्घटनाएं समृद्धि राजमार्ग के दोषपूर्ण निर्माण और मानवीय भूल के कारण हुई. विपक्षी दल भी लगातार मांग करते रहे हैं कि इस संबंध में तत्काल कदम उठाए जाएं. सरकार को अब इस मांग पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.'
जयंत पाटिल का निशाना
एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने यह भी मांग की कि सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए कि घायल यात्रियों को उचित इलाज मिले. उन्होंने कहा, ''समृद्धि हाईवे पर लगातार दुर्घटनाएं एक प्रमुख मुद्दा बन गई हैं. सरकार को निजी वाहनों की सुव्यवस्था और गति सीमा पर सख्त नियम बनाने की जरूरत है.”
क्या बोले जयंत पाटिल?
जयंत पाटिल ने कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि समृद्धि राजमार्ग पर एक भीषण दुर्घटना में एक निजी यात्री बस में आग लगने से 25 यात्रियों की मौत हो गई. पूरा एनसीपी परिवार मृतकों के परिवारों के दुख में शामिल है.'
ये भी पढ़ें: Buldhana Bus Accident: बुलढाना हादसे पर शरद पवार ने सरकार से पूछे सवाल, कहा- दुर्घटनाएं रोकने के हों उपाय