Ajit Pawar Vs Sharad Pawar: पिंपरी चिंचवड़ में अजित पवार की पार्टी एनसीपी को बड़ा झटका लगने की संभावना है. यह इलाका हमेशा से अजित पवार का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है. एनसीपी के शहर अध्यक्ष अजित गव्हाणे के बाद, अजित पवार के कट्टर समर्थक नाना काटे के भी शरद पवार के गुट में शामिल होने की चर्चा है.


ABP माझा के अनुसार, पिछले साल चिंचवड़ उपचुनाव लड़ने वाले नाना काटे ने स्पष्ट किया है कि वह सिंबल पर ही चुनाव लड़ेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए. अजित पवार गुट के शहर अध्यक्ष अजित गव्हाणे ने हाल ही में शरद पवार से मुलाकात की थी, जिसमें शरद पवार ने सभी के लिए दरवाजे खुले रखने की घोषणा की थी. अब नाना काटे की इसी दरवाजे से घर वापसी की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है. जब उनसे पूछा गया कि क्या शरद पवार के ऑफर पर वह 'तुतारी सिंबल' पर चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा कि वह सिंबल पर ही चुनाव लड़ेंगे.


विधानसभा चुनाव लड़ेंगे नाना काटे?
नाना काटे ने कहा, "मैं आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहा हूं. चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र में हमारी मजबूत पकड़ है. अगर महायुति का टिकट बीजेपी को भी जाता है, तब भी मैं यह चुनाव लड़ूंगा. मेरी अजित दादा से मुलाकात हुई थी, और उन्होंने मुझे संकेत दिया है कि आप अपने तरीके से काम करते रहें. किस सिंबल पर चुनाव लड़ना है, इसका फैसला उस वक्त लिया जाएगा."


जब उनसे पूछा गया कि क्या वह शरद पवार गुट में शामिल होंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि वह सही समय पर बताएंगे, जिससे और भी उलझन बढ़ गई. शरद पवार की पार्टी का टिकट मिलने पर चुनाव लड़ने के सवाल पर नाना काटे ने कहा, "फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है."


फिलहाल, चिंचवड़ में दिवंगत बीजेपी नेता लक्ष्मण जगताप की पत्नी अश्विनी जगताप विधायक हैं. हाल ही में नाना काटे ने उन्हें लक्ष्मण जगताप का सच्चा उत्तराधिकारी बताते हुए आगामी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. उधर, लक्ष्मण जगताप के भाई शंकर जगताप ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. नाना काटे ने पिछला विधानसभा उपचुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में नासिक से किसे मिली जीत? आ गया फाइनल नतीजा