लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले शरद पवार को झटका देंगे अजित पवार, ये दो नेता थामेंगे NCP का दामन
NCP Meeting: महाराष्ट्र में अजित पवार अपने चाचा शरद पवार को झटका देने वाले हैं. आज एक बैठक होगी जिसमें दो नेता एनसीपी में शामिल होंगे. इस दौरान अजित पवार नेताओं से फीडबैक भी लेंगे.
![लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले शरद पवार को झटका देंगे अजित पवार, ये दो नेता थामेंगे NCP का दामन Ajit Pawar Shocked Sharad Pawar Sonia Duhan and Dheeraj Sharma will join NCP amid Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले शरद पवार को झटका देंगे अजित पवार, ये दो नेता थामेंगे NCP का दामन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/d43eb84068b3dd43bc502c5b2d3832451716786675974359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बाद NCP अजित पवार की आज मुंबई राष्ट्रीय बैठक कुछ ही देर में शुरू होगी. जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा जाएगी. इस दौरान सोनिया दुहान और धीरज शर्मा का एनसीपी पार्टी में प्रवेश भी होगा. पार्टी विभाजन के दौरान इन दोनों ने शरद पवार का साथ दिया था. आज की बैठक में सभी से अजित पवार और बड़े नेता फीडबैक लेंगे कि बीजेपी और शिवसेना ने उन्हें चुनाव में किस तरफ मदद की है. बैठक के बाद दोपहर 3 बजे उपमुख्यमंत्री अजित पवार प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
शरद पवार को झटका
सोनिया दुहान ने लंबे समय तक प्रवक्ता के तौर पर भी काम किया है. महाराष्ट्र की राजनीति में 2019 के सियासी घटनाक्रम के बाद सोनिया सुर्खियों में रहीं. अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण के बाद एनसीपी के कुछ विधायकों को निजी विमान से दिल्ली के एक होटल में ठहराया गया. उस वक्त शरद पवार ने सोनिया को जिम्मेदारी सौंपी थी. इसके बाद सोनिया इन विधायकों को होटल से निकालकर मुंबई ले आईं थी. इसके बाद से ही सोनिया मीडिया के सामने आई थीं. सोनिया शरद पवार की विश्वासपात्र के रूप में जानी जाती हैं.
चर्चा में धीरज शर्मा का फेसबुक पोस्ट
धीरज शर्मा ने फेसबुक पोस्ट में अपने इस्तीफे की घोषणा की है. पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मैं धीरज शर्मा हूं, मैं राष्ट्रवादी शरद चंद्र पवार पार्टी द्वारा दिए गए सभी पोस्ट से खुद को मुक्त कर रहा हूं."
बता दें, एनसीपी में टूट के बाद कुछ नेता शरद गुट के खेमे रह गए थे तो कुछ नेता अजित पवार के साथ चले गए थे. हालांकि इससे पहले कुछ ऐसे नेता भी थे जो शरद पवार की पार्टी में वापस लौटे थे. उनमें से एक नेता का नाम निलेश लंके है. शरद गुट ने इन्हें लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार भी बनाया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)