Ajit pawar on Eknath shinde: मुंबई के नरीमन पॉइंट इलाके में आज मनोरा विधायक निवास का भूमिपूजन हुआ. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और दोनों उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे. हालांकि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शामिल नहीं हो सके. एबीपी माझा के अनुसार, राहुल नार्वेकर ने अजित पवार से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने को कहा. इससे पहले नार्वेकर ने खुद ही कुर्सी पर लगा मुख्यमंत्री लिखा स्टीकर भी हटा दिया था. नार्वेकर की इस हरकत के बाद कई लोगों की भौंहें चढ़ गई हैं.
अजित पवार बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री?
महाराष्ट्र में अजित पवार की बगावत के बाद राज्य में समीकरण बिलकुल बदल गए हैं. बताया जा रहा है कि अजित पवार जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे, ऐसा दावा लगातार अजित पवार के समर्थकों और राज्य में विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा किया जा रहा है. अजित पवार के रुख का कई तर्कों से विरोध किया जा रहा है. अब सीएम की कुर्सी पर बैठकर इन चर्चाओं को फिर से हवा मिल गई है. घटना के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नार्वेकर ने प्रतिक्रिया दी है. नार्वेकर ने कहा, इस शुभ दिन पर बेकार की चर्चा शुरू न करें. मुख्यमंत्री निजी समस्याओं के कारण नहीं आ सके.
नार्वेकर ने शिंदे की कुर्सी पर बैठने का किया अनुरोध
भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद मंच पर चंद्रकांत पाटिल, नीलम गोरे, रवींद्र चव्हाण, राहुल नार्वेकर, देवेंद्र फड़णवीस बैठे थे. उपमुख्यमंत्री अजित पवार मंच पर आये. उनकी सीट चंद्रकांत पाटिल और गोरे के बीच रखी गई थी. अजित पवार उस कुर्सी पर बैठे. इस बार मुख्यमंत्री शिंदे की कुर्सी खाली थी. चूंकि मुख्यमंत्री शिंदे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, इसलिए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अजित पवार से शिंदे की कुर्सी पर बैठने का अनुरोध किया.
लेकिन कुर्सी पर मुख्यमंत्री लिखा स्टीकर लगा हुआ था. नार्वेकर ने अपने बगल की कुर्सी पर रखे स्टीकर को हटा दिया. नार्वेकर द्वारा स्टीकर हटाने के बाद पवार इस कुर्सी पर बैठ गए. फिर कार्यक्रम शुरू हुआ.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Love Jihad: पहचान छिपाकर शादी की तो खैर नहीं! महाराष्ट्र सरकार 'लव जिहाद' को लेकर लाने वाली है कानून