CM पद को लेकर अजित पवार ने अपने नेताओं को दी हिदायत, कह दी ये बड़ी बात
Maharashtra Politics: अजित पवार अगले सीएम होंगे या नहीं इसको लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने स्थिति स्पष्ट कर दी है लेकिन फिर भी अजित पवार गुट के नेताओं की बयानबाजी कम नहीं हो रही है.
Maharashtra News: अजित पवार (Ajit Pawar) गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता लगातार उनको सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर अब खुद अजित पवार ने उन्हें फटकार लगाई है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. पिछले तीन हफ्तों से, एमएलसी अमोल मिटकरी समेत एनसीपी के कुछ नेता यह भविष्यवाणी करने में लगे हैं कि अजित पवार जल्द ही अगले मुख्यमंत्री बनेंगे या उन्हें सीएम बनना चाहिए, जिससे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट की शिवसेना के नेता परेशान हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि अजीत पवार ने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा है कि वे अपने मुद्दे को बार-बार उठाने से बचें. पार्टी के एक नेता ने कहा, ''मुख्यमंत्री बनने के कारण तीनों पार्टी के सत्तारूढ़ गठबंधन के बीच तनाव पैदा हो रहा था.'' यहां तक कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी के सहयोगी दल के नेता भी अक्सर सीएम के भविष्य को लेकर शिंदे खेमे पर निशाना साधते रहते हैं.
संजय राउत ने फिर दोहराया अपनाया बयान
उधर, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने फिर दोहराया कि सीएम शिंदे समेत 16 विधायकों की अयोग्यता पर स्पीकर द्वारा फैसला सुनाने के बाद शिंदे के पास अपना पद छोड़ने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा. कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने भी सोमवार को आधिकारिक तौर पर कहा था कि 10 अगस्त के करीब स्पीकर के फैसले के बाद सीएम फेस में बदलाव अनिवार्य होगा जबकि अमोल मिटकरी ने दिल्ली में सीएम शिंदे और उनके परिवार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एक पोस्ट किया था जिसमें उन्हें एक तरह से दावा किया था कि अजित पवार जल्द सीएम पद की शपथ लेंगे.
शिवसेना ने किया यह दावा
हालांकि इन अटकलों के बीच डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मीडिया के सामने यह साफ कर दिया था कि महायुति के सीएम एकनाथ शिंदे हैं और वही रहेंगे. इसको लेकर किसी में कोई कन्फ्युजन नहीं रहना चाहिए. वहीं, पिछले कुछ दिनों से सत्तारूढ़ शिवसेना के कई नेता और मंत्री सीएम पद को लेकर होने वाले संभावित बदलाव पर सीएम शिंदे का जोरदार बचाव कर रहे हैं और उन्होंने घोषणा की है कि वह अक्टूबर 2024 तक सीएम बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: 'अब विधायकों को गद्दार कहने का...', शिवसेना विधायक उदय सामंत ने किसके लिए कही ये बात?