Ajit Pawar on Maharashtra Assembly Election: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होना है. लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए अजित पवार की एनसीपी (NCP) ने कमर कस ली है. अजित पवार ने अपने एक बयान में कहा कि "महायुति (NDA) कैसे विधानसभा चुनाव में उतरेगी, उसपर भी विचार करेंगे."
आज अजित पवार की एनसीपी पार्टी का स्थापना दिवस (NCP Foundation Day) है. इस दौरान NCP प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार अन्य नेताओं के साथ मुंबई में NCP स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. अजित पवार ने कहा, "स्वाभिमान से यह पार्टी की स्थापना हुई है. जल्द ही युवा चेहरों को मौका दिया जाएगा, हम कहीं भी कम नहीं पड़ेंगे."
इस बीच अजित पवार का एक बयान सामने आया है जहां उन्होंने कहा है कि, "कल हम सब लोग दिल्ली में थे. NDA से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली में भी पार्टी का वर्षगांठ मनाया गया. हम आज षणमुखानंद में मिलेंगे. राज्य में मानसून की एंट्री हो गयी है, अलग-अलग जगहों पर पानी भरने की समस्या हुई है. मंत्रालय जाकर विभागीय आयुक्त से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे, तैयारी का जायजा लेंगे."
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की स्थापना के पच्चीस साल बाद और पार्टी के विभाजन के एक साल बाद 10 जून 2024 को अजित पवार गुट और शरद पवार गुट अपने-अपने तरीके से स्थापना दिवस मना रहे हैं. अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी मुंबई में स्थापना दिवस समारोह मना रही है जबकि एनसीपी (शरदचंद्र पवार) अहमदनगर जिले में उत्सव की योजना बना रही है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में होने वाला है कैबिनेट विस्तार, अजित पवार का बढ़ेगा कद! किसपर गिरेगी गाज?