Ajit Pawar Speech: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख अजित पवार दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक (एनडीए) गठबंधन की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने एनडीए के नेता के तौर पर पीएम मोदी के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया.


पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद अजित पवार ने कहा, ''आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक प्रस्ताव रखा है. उस प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए मैं यहां पर खड़ा हूं. NDA संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं."






वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने लोकसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और बीजेपी के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा.


एनडीए की इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन फेविकोल की तरह है. बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवेसना और अजित पवार की पार्टी एनसीपी का गठबंधन है.


किसे कितनी सीटें?


लोकसभा चुनाव में इस गठबंधन (महायुति) को बड़ा झटका लगा. कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी (एसपी) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने महायुति से अधिक सीटें जीती.


48 सीटों में कांग्रेस ने सबसे अधिक 13 सीटें जीती है. शिवसेना (यूबीटी) ने 9 और एनसीपी (एनसीपी) ने आठ सीटें जीती. वहीं बीजेपी ने 9, शिवसेना ने 7 और एनसीपी ने एक सीट जीती. ये अजित पवार के लिए बड़ा झटका लगने जैसा था.


'फेविकोल की तरह...', पीएम मोदी के सामने बोले सीएम एकनाथ शिंदे, NDA के मंच से क्या कुछ कहा?