Maharashtra: एक मंच पर सीएम शिंदे, अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस, शरद पवार और सुप्रिया सुले, क्या बात हुई?
Baramati News: महाराष्ट्र में बारामती की सीट पर घमासान के बीच आज एक ही मंच पर अजित पवार, शरद पवार और सुप्रिया सुले नजर आईं.
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार को दिलचस्प नजारा देखने को मिला. जब बारामती में आयोजित नमो महारोजगार मेला में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार और एनसीपी के संस्थापक शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले एक मंच पर दिखे. मंच पर शरद पवार और देवेंद्र फडणवीस साथ में बैठे थे. इस दौरान दोनों ही नेता कुछ बात करते दिखे और मुस्कुराए भी. देवेंद्र फडणवीस के बगल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और फिर अजित पवार बैठे थे.
बारामती सीट पर घमासान
महाराष्ट्र की बारामती सीट पर कुछ दिनों से घमासान देखने को मिल रहा है. इस सीट से वर्तमान सांसद शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले हैं. यहां से लड़ाई दिलचस्प इसलिए हो गई है क्योंकि इस सीट से अजित पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को उम्मीदवार बना सकते हैं. इस दौरान वो कैंपेन करती भी नजर आईं थी. इस सीट पर अजित पवार को टक्कर देने के लिए शरद पवार ने अपने बड़े भतीजे युगेन्द्र पवार को भी चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतारा है.
शरद पवार के न्योते को सीएम और डिप्टी सीएम की ना
कुछ दिन पहले एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने डिनर पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को आमंत्रित किया था. लेकिन सीएम शिंदे और फडणवीस ने समय ना होने का कारण बताकर जाने से मना कर दिया था, लेकिन इसपर अभी तक अजित पवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है कि वो शरद पवार के निमंत्रण को स्वीकार करेंगे या नहीं. इसपर फिलहाल अभी सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच बारामती में एक कार्यक्रम के दौरान शरद पवार, अजित पवार और सुप्रिया एक ही स्टेज पर नजर आईं. इसके बाद से राजनितिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.