ABP C Voter Survey On NCP Chief: एनसीपी अध्यक्ष पद से शरद पवार (Sharad Pawar) के इस्तीफे के बाद क्या होगा, महाराष्ट्र (Maharashtra) के साथ-साथ देश की सियासत में भी ये बड़ा सवाल बना हुआ है. जैसे ही शरद पवार ने एलान किया कि वो अध्यक्ष का पद छोड़ रहे हैं, सभी चौंक गए. पवार ने ये एलान ऐसे समय में किया जब आने वाले समय में बीएमसी (BMC) के चुनाव होने हैं और 2024 में विधानसभा होना है. देश की राजनीति में बड़ा कद रखने वाले शरद पवार के इस फैसले के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं. उन्हें मनाने की कोशिशें जारी हैं. लेकिन अगर वे नहीं मानते हो तो फिर कौन एनसीपी का अगला अध्यक्ष होगा, सभी इसका जवाब जानना चाहते हैं.
ऐसे सियासी माहौल में एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि शरद पवार के इस्तीफे के बाद एनसीपी का अध्यक्ष किसे बनना चाहिए. लोगों के हैरान करने वाले जवाब दिए हैं.
शरद पवार के बाद NCP का किसे अध्यक्ष बनना चाहिए?
अजित पवार- 34 फीसदी
सुप्रिया सुले- 31 फीसदी
दोनों नहीं- 26 फीसदी
पता नहीं- 9 फीसदी
शरद पवार के भतीजे हैं अजित पवार
सर्वे के आंकड़ों से साफ है कि अजित पवार लोगों की पहली पसंद हैं. अजित पवार, शरद पवार के भतीजे हैं और मौजूदा समय में वे महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार का कद बड़ा है. वे चार बार राज्य के डिप्टी रह चुके हैं. वहीं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के नाम पर 31 फीसदी लोगों ने मुहर लगाई है. सुप्रिया सुले, शरद पवार की बेटी हैं और वे बारामती लोकसभा सीट से एनसीपी की सांसद हैं. बता दें कि शरद पवार ने 2 मई को एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा की थी.
(नोट- abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने महाराष्ट्र का त्वरित सर्वे किया है । इस सर्वे में 1 हजार 638 लोगों से बात की गई है . सर्वे आज (3 मई) दिनभर किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)
ये भी पढ़ें- Sharad Pawar News: क्या जयंत पाटिल नाराज हैं? NCP के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल बोले- 'कल आपने देखा कि वो...'