Who is Sanjay Raut: कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि राज्य के नेता प्रतिपक्ष और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार पार्टी से बगावत करने जा रहे हैं. हालांकि मीडिया के सामने आकर उन्होंने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा और मरते दम तक एनसीपी में रहूंगा. अजित पवार ने आज पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की.


'कौन हैं संजय राउत'
इस दौरान पत्रकारों ने संजय राउत द्वारा अजित पवार को दी गई सलाह के बारे में बताया. "आपके स्पष्टीकरण के बाद भी, संजय राउत ने कहा कि उन्होंने सलाह दी कि अजित पवार उनके लिए खड़े होंगे", रिपोर्टर ने अजीत पवार से पूछा. यह सवाल आते ही अजित पवार ने तुरंत कहा, ''कौन हैं संजय राउत?'' पत्रकारों ने जवाब दिया, 'शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत', पवार ने कहा, 'मैंने किसी का नाम नहीं लिया, तो कोई क्यों ले?' हालांकि विपक्ष के नेता अजित पवार और शिवसेना ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत दोनों नेताओं के बीच किसी तरह के मतभेद होने का दावा नहीं करते हैं. 


कैसे शुरू हुआ ये सब
उन्होंने तीन दिन पहले अजित पवार को लेकर चल रही चर्चाओं पर सफाई दी थी. इस मौके पर बोलते हुए अजित पवार ने बिना नाम लिए संजय राउत को जमकर फटकार लगाई थी. हमारी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए हमारे पास प्रवक्ता हैं. अजित पवार ने कहा था कि हमारी पार्टी के वकील को कोई और न ले जाए. इस पर संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी. मैं सच बोलना जारी रखूंगा. संजय राउत ने कहा था कि मैं किसी से नहीं डरूंगा. 


क्या बोले संजय राउत?
जब शिवसेना टूटी तब भी आप हमारे हिमायती थे. अगर कोई मुझे टारगेट करेगा तो भी मैं सच बोलूंगा. मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा. 'सामना' हमेशा सच लिखती है. अनिल देशमुख, जितेंद्र अवध जैसे कई नाम हैं जो सिस्टम के दबाव में हैं. राउत ने कहा कि मैं वही लिखता और बोलता रहूंगा जो सच है.


ये भी पढ़ें: Adani Sharad Pawar Meet: 'इसमें कुछ गलत...', अडानी और NCP प्रमुख की मुलाकात के बाद अजित पवार का बड़ा बयान