Maharashtra News: महाराष्ट्र में सभी समुदायों के विद्यार्थियों को मिलेगी बड़ी सौगात, सरकार ने लिया ये फैसला
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि रत्नागिरि, औरंगाबाद और नागपुर में भी मातोश्री बालिका छात्रावास की तर्ज पर छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार मुंबई में सभी समुदायों के विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ा छात्रावास बनवाएगी. उन्होंने बताया कि इस छात्रावास का निर्माण मुंबई के उपनगर बांद्रा में तीन एकड़ जमीन पर कराया जाएगा, जिसका स्वामित्व राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के पास है. इस छात्रावास का निर्माण मातोश्री बालिका छात्रावास की तर्ज पर किया जाएगा.
कार्यक्रम में हुए शामिल
दरअसल अजित पवार एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. ये कार्यक्रम यशवंतराव चव्हाण जन्म शताब्दी वर्ष परियोजना के तहत मातोश्री बालिका छात्रावास को समर्पित करने के लिए आयोजित किया गया था. इस दौरान अजित पवार ने इस छात्रावास का ऐलान किया.
बनेगा सबसे बड़ा छात्रावास
कार्यक्रम में अपने संबोधन में अजित पवार ने कहा, "छत्रपति साहू महाराज रिसर्च, ट्रेनिंग ऐंड ह्यूमन डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (सारथी), महात्मा ज्योतिबा फुले रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (महाज्योति) के विद्यार्थियों, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के विद्यार्थियों और सभी समुदायों और जातियों के विद्यार्थियों को इस छात्रावास में प्रवेश दिया जाएगा."
बालिका छात्रावास की तर्ज पर होगा निर्माण
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि रत्नागिरि, औरंगाबाद और नागपुर में भी मातोश्री बालिका छात्रावास की तर्ज पर छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा. जिससे छात्रों को काफी फायदा होगा.
ये भी पढ़ें
Mumbai News: मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के दो पुलिसकर्मी 4.97 लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार