Ajit Pawar Speech: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मंच से भाषण के दौरान जुबान फिसल गई. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने छत्रपति संभाजी महाराज के समाधि स्थल के क्षेत्र में विकास कार्यों के भूमि पूजन समारोह के दौरान कुछ ऐसा कह दिया कि सभी हंसने लगे. भाषण के दौरान अजित पवार से गलती का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


क्या बोले अजित पवार?
मंच से अजित पवार संभाजी महाराज की तारीफ कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज अपने जीवन में एक भी 'चुनाव' नहीं हारे. दरअसल, अजित पवार कहना चाहते थे कि छत्रपति संभाजी महाराज कभी एक भी युद्ध नहीं हारे. लेकिन भाषण के दौरान उनके मुंह से लड़ाई की जगह चुनाव शब्द निकल गया. उस समय मंच पर बैठे उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने तुरंत अजित पवार को गलती याद दिलाई.



देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें टोका
देवेंद्र फडणवीस द्वारा गलती बताए जाने के बाद अजित पवार ने तुरंत इस घटना के लिए माफी मांगी. अजित पवार ने अपने भाषण में गलती बताने के लिए देवेन्द्र फडणवीस को धन्यवाद भी दिया. अजित पवार ने कहा कि अगर आगे भी कोई गलती हो तो इसी तरह हमारे ध्यान में लाएं.


तुलापुर और वधू बुद्रुक में छत्रपति संभाजी महाराज समाधि स्थल की विकास योजना के लिए कुल 397 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी दी गई है. जिसमें से 270 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन आज हुआ है. समारोह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार शामिल थे. इसके बाद तुलापुर शहर में तीनों नेताओं की बैठक हुई.


इस मौके पर अजित पवार ने कहा कि हर कोई छत्रपति संभाजी महाराज के लिए एक अच्छा स्मारक चाहता है. उसी के अनुरूप यह स्मारक होगा. 397 करोड़ की विकास योजना को मंजूरी दी गयी है. सर्वसुविधायुक्त स्मारक तैयार किया जाएगा. वधू में जगह खत्म हो रही है. लेकिन अजित पवार ने कहा कि राज्य सरकार ने केएम अस्पताल के लिए जो जमीन दी है, उसे वापस लिया जाएगा और वहां मंदिर और अन्य विकास कार्य किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: NDA में सीट बंटवारे से पहले रामदास अठावले का बड़ा बयान, पार्टी के लिए मांगी इतनी सीटें