Maharashtra Politics: शरद पवार के फैसले का भतीजे अजित पवार ने किया स्वागत, बोले- 'पार्टी उनके नेतृत्व में...'
Ajit Pawar on Sharad Pawar: शरद पवार ने कहा कि वो पार्टी के कोर कमेटी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का अनादर नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया.
Sharad Pawar Withdraws Resignation as NCP Chief: महाराष्ट्र (Maharashtra)की सियायत में बीते कुछ रोज से नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिले हैं. इन सबके बीच शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये एलान किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने कहा कि वो अपना फैसला इसलिए वापस लिया क्योंकि वो अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अनादर नहीं कर सकते.
अजीत पवार ने किया फैसले का स्वागत
इसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता और उनके भतीजे अजीत पवार (Ajit Pawar) ने ऑफिसियल प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अपने चाचा के इस फैसले पर खुशी जताई और इसका स्वागत किया. उन्होंने कहा " पार्टी अध्यक्ष बने रहने का शरद पवार का फैसला कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा रहा है. यही महा विकास अघाड़ी की ताकत है. पार्टी उनके नेतृत्व में देश और प्रदेश में सफलता हासिल करेगी. "
शरद पवार ने बताया इस्तीफा वापस लेने का कारण
इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शरद पवार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान शरद पवार ने राहुल गांधी और सीताराम येचुरी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं के अलावा विपक्ष के कई नेताओं ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजूट करने में मेरी अहम भूमिका होगी. विपक्ष को एकजूट करने में मेरी मौजूदगी जरूरी है. साथ ही शरद पवार ने कहा कि वो पार्टी के कोर कमेटी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का अनादर नहीं करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया.
बता दें इस पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीत पवार मौजूद नहीं थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब शरद पवार से इस बारे में सवाल किया गया, तो एनसीपी चीफ ने इस पर कहा कि पीसी में हर कोई नहीं आता है.
Watch: एनसीपी के घटनाक्रम पर राज ठाकरे की अनोखी प्रतिक्रिया, बनाया अजित पवार का कार्टून