महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी और बारामती से एनसीपी की उम्मीदवार सुनेत्रा पवार को वाई प्लस सिक्योरिटी मिली है. अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ पवार को भी वाई प्लस दिया गया है. पुणे पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने मंगलवार (23 अप्रैल) को इसकी जानकारी दी. पार्थ पवार ने मावल सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें जीत हासिल नहीं हुई थी. उन्होंने अविभाजित शिवसेना के सांसद श्रीरंग बार्ने के खिलाफ मैदान में उतरा था. अब वो अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार को वाई प्लस सिक्योरिटी देने का फैसला राज्य सरकार की तरफ से लिया गया है. एनसीपी की स्थानीय निकाय ने कहा कि पार्थ पवार को सुरक्षा कारणों की वजह से ये सिक्योरिटी कवर दिया गया है. एनसीपी ने कहा कि पार्थ पवार अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार के दौरान जनसंपर्क कर रहे हैं. वह एक आक्रामक नेता हैं और दूरदराज के इलाकों में घूमने की वजह से उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं थीं.
इस पर शरद पवार गुट की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. शरद पवार के पोते रोहित पवार ने राज्य की सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, " महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस राजनीतिक नेताओं के बच्चों, विधायकों और अभिनेताओं को सुरक्षा प्रदान करने को प्राथमिकता दे रहे हैं, जबकि असामाजिक तत्वों से उत्पीड़न का सामना करने वाले आम लोगों की सुरक्षा संबंधी चिंताओं की अनदेखी कर रहे हैं." उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि पार्थ पवार को सुरक्षा देने के लिए दो टैंक तैनात किए जाने चाहिए.
बता दें कि वाई प्लस सिक्योरिटी कवर चौथा सबसे हाई लेवल की सुरक्षा व्यवस्था है. इसके तहत जिस लोगों को ये सुरक्षा दी जाती है उनकी सिक्योरिटी में 11 सुरक्षाकर्मी और दो कमांडो तैनात रहते हैं.
अजित पवार गुट में शामिल होंगे सपा नेता अबु आजमी? बोले- 'ऑफर आते रहते हैं...'