Maharashtra News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ( Prithviraj Chavan) ने सोमवार को दावा किया कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को हटाकर एनसीपी नेता अजित पवार को 10 अगस्त के करीब महाराष्ट्र का सीएम बनाया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि सीएम शिंदे और शिवसेना के 15 अन्य विधायकों की अयोग्यता पर फैसला 10 अगस्त के आसपास लिया जाएगा. पृथ्वीराज चव्हाण जहां बड़े दावे कर रहे हैं वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सोमवार को ही यह स्पष्ट किया है कि महायुती के सीएम एकनाथ शिंदे ही रहेंगे.


पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों की अयोग्यता पर फैसला आने के बाद मौजूदा डिप्टी सीएम अजीत पवार को 10 अगस्त के करीब सीएम बनाया जाएगा. चव्हाण ने यह भी दावा किया कि बीजेपी अगला लोकसभा चुनाव  एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ने की इच्छुक नहीं है क्योंकि उनका अपने गृह जिले ठाणे के बाहर कोई प्रभाव नहीं है.


यूज एंड थ्रो बीजेपी की कार्यशैली- चव्हाण
पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि, ''बीजेपी के पास विकल्प के रूप में अब अजित पवार ही हैं. चव्हाण ने आगे यह आरोप भी लगाया कि यूज एंड थ्रो (इस्तेमाल करो और फेंको) पीएम मोदी की कार्यशैली है. यही एकनाथ शिंदे का भाग्य है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की समझ से संकेत मिलता है कि वे अजित पवार को सीएम और चुनावी चेहरा बनाना चाहते हैं.'' बता दें कि अजित पवार और एनसीपी के आठ विधायक 2 जुलाई को शिवसेना-बीजेपी गठबंधन वाली सरकार में शामिल हो गए थे. इसके बाद अजित पवार को वित्त जैसा अहम विभाग सौंप दिया गया था. बता दें कि हालांकि एकनाथ शिंदे यह कह चुके हैं कि उन्हें अजित पवार से कोई खतरा नहीं है.


फडणवीस ने कही यह बात
पृथ्वीराज चव्हाण के बड़े दावे के विपरीत देवेंद्र फडणवीस यह कह चुके हैं कि महायुती के सभी पार्टी के मन में यह स्पष्ट है कि एकनाथ शिंदे ही सीएम रहेंगे और अगर विपक्ष किसी तरह का कन्फ्युजन पैदा करने की कोशिश करता है तो समझिए कि वे पतंग उड़ा रहे हैं और उनकी पतंग कट जाएगी.


Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस ने CM शिंदे और अजित पवार का लिया नाम, कहा- 'कोई अपने मन में कंफ्यूजन न रखे...'