Ajit Pawar Statement: पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि एनसीपी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार (Ajit Pawar) पार्टी में नाखुश हैं. यह भी कहा गया कि वह एनसीपी के 40 विधायकों के साथ बीजेपी का समर्थन करेंगे. लेकिन अब इस पर खुद अजित पवार ने सफाई दी है. अजित पवार ने कहा, मेरे बारे में गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है कि मैं बगावत करूंगा. अजित पवार ने बयान दिया कि वह मरते दम तक NCP के साथ काम करेंगे.
बीजेपी में जाने की अटकलों पर लगा लगाम
अजित पवार ने अब बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. अजित पवार मीडिया के सामने साफ कह चुके हैं कि हम एनसीपी के हैं और एनसीपी में ही रहेंगे. उनके इस बयान के बाद NCP विधान परिषद विधायक अमोल मितकरी ने ट्वीट किया है. कहा जा रहा है कि उनके इस ट्वीट की वजह से अजित पवार को लेकर चर्चा पूरी तरह से थम गई है.
विधायक अमोल मितकरी का ट्वीट
अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं को बंद करने के बाद अमोल मितकरी ने ट्वीट किया. अमोल मितकारी ने ट्वीट किया कि "सबका मुंह बंद है...." इसलिए कहा जा रहा है कि अजित पवार समर्थित विधायक एनसीपी में बने रहेंगे. मितकारी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अजित पवार द्वारा मीडिया के सामने दी गई जानकारी से कई लोगों के मुंह बंद हो गए हैं. बता दें बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र में ये चर्चा थी कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. और अगर अजित पवार बीजेपी में जायेंगे तो वो अपने साथ कई विधायकों को भी लेकर जाएंगे.