Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. अजित पवार ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई थी. इसी तरह एनसीपी कार्यकर्ता पूरे राज्य में अजित पवार के पोस्टर लगा रहे हैं और इच्छा जाहिर कर रहे हैं कि 'दादा' ही मुख्यमंत्री बनें. महाराष्ट्र की राजनीति में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार को लेकर तरह-तरह के तर्क दिए जा रहे हैं.
मुंबई में अजित पवार के पोस्टर
एबीपी माझा के अनुसार, आज मुंबई में इन चर्चाओं को और हवा देने के लिए राष्ट्रवादी युवा के पदाधिकारियों ने अजित पवार के पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टर्स पर 'दादा मुख्यमंत्री बने तो?' ऐसा सवाल उठाकर माना जा रहा है कि अजित पवार के नेतृत्व में महाराष्ट्र में युवाओं की कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा. इसमें बरसू कोंकण रिफाइनरी का विरोध, खारघर में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान हुई घटना, युवा बेरोजगारी की समस्या, पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा, रुके हुए विकास कार्य, पर्यावरण, नशामुक्ति जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई है.
किसने लगवाए पोस्टर?
इसी बीच ये पोस्टर 26 अप्रैल को मुंबई के चेंबूर इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर देखे गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले और प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुंबई के एनसीपी यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन देशमुख ने ये पोस्टर हर जगह लगवाए हैं. साथ ही कार्यक्रम युवा मंथन का आयोजन मुंबई राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस द्वारा किया गया है.
देवेंद्र फडणवीस के भी लगे बैनर
नागपुर में भी उत्साही कार्यकर्ताओं ने अजित पवार के पोस्टर लगाए हैं. खास बात ये है कि ये पोस्टर देवेंद्र फडणवीस के घर से कुछ दूरी पर लगाए गए हैं. नागपुर के लक्ष्मीभुवन चौक पर अजित पवार को मुख्यमंत्री पद के लिए सही उम्मीदवार बताने वाले बैनर लगाए गए हैं. एनसीपी नेता प्रशांत पवार ने ये होर्डिंग्स लगाए हैं और ये होर्डिंग्स देवेंद्र फडणवीस के घर से कुछ ही दूरी पर देखे गए हैं. इस बीच, कल (मंगलवार) बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी देवेंद्र फडणवीस को भावी मुख्यमंत्री बताते हुए होर्डिंग्स लगाए.
अजित पवार ने जताई थी ये सीएम बनने की इच्छा
एक इंटरव्यू में अजित पवार ने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई थी और इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा शुरू हो गई है.