Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. सबसे खराब प्रदर्शन अजित पवार की पार्टी एनसीपी का रहा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) मात्र एक सीट पर जीत दर्ज कर सकी.
इस बीच सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होंगे. एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके करीबी प्रफुल्ल पटेल भी दिल्ली नहीं आएंगे. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि क्या अजित पवार रिजल्ट से नाखुश हैं.
एकनाथ शिंदे बैठक में होंगे शामिल
वहीं एनडीए की बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ उनके बेटे श्रीकांत शिंदे बैठक में शामिल होंगे. श्रीकांत ने कल्याण से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है.
दिल्ली में है एनडीए की बैठक
बीजेपी ने आज (बुधवार, 5 जून) लोकसभा रिजल्ट के बाद एनडीए की बैठक बुलाई है. ये बैठक इसलिए भी ज्यादा अहम है क्योंकि इस चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी 240 सीटों पर सिमट गई. एनडीए को 293 सीटें मिली है.
कांग्रेस को मिली सबसे अधिक सीटें
महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी में टूट के बाद पहला बड़ा चुनाव था और इसमें महायुति को झटका लगा. महाराष्ट्र की 48 सीटों में कांग्रेस को सबसे अधिक 13 सीटें मिली है.
किसे कितनी सीटें?
बीजेपी 9, शिवसेना (यूबीटी) को 6, शरद पवार की एनसीपी (एसपी) को आठ, उद्धव ठाकरे की शिवसेना को सात, अजित पवार की एनसीपी को एक सीट मिली है. वहीं एक सीट पर निर्दलीय ने बाजी मारी.
इसी साल विधानसभा का चुनाव
महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी का गठबंधन (महायुति) है. उसका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस गठबंधन से था. इसी साल महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में लोकसभा चुनाव का रिजल्ट और अहम हो जाता है.
संजय सिंह का बड़ा बयान, 'चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के मन में...'