Maharashtra Politics: अजित पवार NDA की बैठक में शामिल होंगे या नहीं? साफ हो गई तस्वीर
Maharashtra Lok Sabha Elections Result: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पार्टी एनसीपी (NCP) ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा और सिर्फ एक सीट (रायगढ़) पर जीत हासिल की.
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद केंद्र में सरकार गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. 7 जून यानि शुक्रवार को एनडीए की बैठक होने जा रही है. जानकारी के मुताबिक NDA की दिल्ली में होनी वाली बैठक में एनसीपी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार भी जाएंगे. उनके साथ पार्टी के नेता प्रफुल पटेल और सुनील तटकरे भी मौजूद रहेंगे.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने लोकसभा चुनाव नतीजों और पार्टी के परफॉर्मेंस का जायजा लेने के लिए गुरुवार (6 जून) को एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक के बाद एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वे आगामी राज्य विधानसभा चुनाव आक्रामक तरीके से लड़ेंगे.
अजित पवार गुट के नेता सुनील तटकरे ने कहा, ''मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, दोनों डिप्टी सीएम (अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस) एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ने पर फैसला लेंगे. उन्होंने उन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी के विधायक शरद पवार के नेतृत्व वाली प्रतिद्वंद्वी एनसीपी (एसपी) के संपर्क में हैं. राज्य विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं.
एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल और धनंजय मुंडे सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और मंत्री दक्षिण मुंबई में डिप्टी सीएम के आधिकारिक आवास 'देवगिरी' में बैठक में शामिल हुए.
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में किसे कितनी सीटें?
बता दें कि अजित पवार की पार्टी ने राज्य में चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा और केवल एक सीट (रायगढ़) पर जीत हासिल की. सत्तारूढ़ महायुति, जिसमें बीजेपी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं, ने 48 लोकसभा सीटों में से 17 सीटें जीतीं.
उधर, राज्य विधानसभा में विपक्षी महा विकास अघाड़ी, जिसमें कांग्रेस, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) शामिल हैं, ने 30 सीटों पर शानदार कामयाबी हासिल की.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में लोकसभा के लिए चुनी गईं 7 महिला सांसद, जानिए कैसा रहा कांग्रेस का प्रदर्शन?