Maharashtra Politics: 'चाचा' के नक्शेकदम पर 'भतीजा', अजित पवार कृषि क्षेत्रों और नासिक के साथ डिंडोरी-कलवन का करेंगे दौरा
Ajit Pawar Nashik Visit: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार आज नासिक दौरे पर हैं. इस दौरान अजित पवार एनसीपी के विभिन्न पदाधिकारियों के घर जाएंगे और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.
![Maharashtra Politics: 'चाचा' के नक्शेकदम पर 'भतीजा', अजित पवार कृषि क्षेत्रों और नासिक के साथ डिंडोरी-कलवन का करेंगे दौरा Ajit Pawar will visit Nashik Dindori Kalvan along with agricultural areas check his program detail Maharashtra Politics: 'चाचा' के नक्शेकदम पर 'भतीजा', अजित पवार कृषि क्षेत्रों और नासिक के साथ डिंडोरी-कलवन का करेंगे दौरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/07/c6de4672e058be3410fef605b6610cf81696668710533359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajit Pawar in Nashik: महाराष्ट्र में आगामी चुनावों (विधानसभा चुनाव) की पृष्ठभूमि में राजनीतिक नेताओं के दौरे लगातार जारी हैं. इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार नासिक के एक दिवसीय दौरे पर आए हैं. इस दौरे में उनका नासिक के ग्रामीण इलाकों पर खास ध्यान रहेगा. उपमुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद अजित पवार एक बार 'शासन आपल्या दारी' नामक सरकारी कार्यक्रम के लिए नासिक आये थे. इसके बाद आज वह शरद पवार के नक्शेकदम पर चलते हुए कृषि क्षेत्र का दौरा करेंगे.
बीजेपी नेता ने भी किया था दौरा
पिछले कुछ दिनों से नासिक शहर सहित जिले में राजनीतिक नेताओं की संख्या में वृद्धि हुई है. कुछ दिन पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले नासिक के दौरे पर आए थे. आगामी चुनाव को देखते हुए नेता पार्टी निर्माण यात्राएं कर रहे हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार आज नासिक जिले के दौरे पर हैं. ऐसा लगता है कि इनका फोकस खासतौर पर ग्रामीण इलाकों पर है. उपमुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद अजित पवार एक बार सरकारी कार्यक्रम 'शासन आपल्या दारी' के लिए नासिक आए थे, लेकिन पार्टी के कामकाज के लिहाज से यह उनका पहला दौरा माना जा रहा है. जिले के सभी विधायक और अधिकतर पदाधिकारी अजित गुट में शामिल हो गये हैं. पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए 'दादा' ने मोर्चा बनाना शुरू कर दिया है. उसी पृष्ठभूमि में वे आज नासिक आ रहे हैं.
कैसा होगा उनका दौरा
अजित पवार आज ओजर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. इस स्थान पर नरहरि जिरवाल स्वागत करेंगे. इसके बाद वे सरकारी वाहन से डिंडौरी शहर जाएंगे. अजित पवार अवानखेड में भक्त निवास का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद नंदूरी लखमापुर फाटा, वाणी चौफुली होते हुए कलवान के लिए प्रस्थान करेंगे. कलवान शहर पहुंचने के बाद 11:30 बजे किसान आभार सभा का आयोजन किया गया है. वह यहां मौजूद किसानों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद वे एनसीपी के विभिन्न पदाधिकारियों के घर जाएंगे. उसके बाद दोपहर 3 बजे डिंडोरी तालुका के सह्याद्रि एग्रो फार्म हाउस पर संवाद करेंगे. अजित पवार एनसीपी भवन कार्यालय में कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. इसके बाद वे फिर सरकारी वाहन से ओजर हवाईअड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)