Maharashtra Seat Sharing: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) इन दिनों महाविकास अघाड़ी (एमवीए) से नाराज है. एमवीए में सपा कम से कम पांच सीटें चाहती है, वहीं विपक्षी गठबंधन इसके लिए राजी नहीं है. हालांकि बातचीत जारी है.


इस बीच महाराष्ट्र में सपा के अध्यक्ष अबू आजमी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि हमें 12 सीट चाहिए, नहीं देंगे तो ऐसा थोड़ी है कि चुनाव नहीं लड़ेंगे. इतनी बड़ी पार्टी चला रहे हैं, 288 सीटो पर लड़ने की ताकत नहीं है, लेकिन जिसमें ताकत है उस पर लड़ेंगे.


हमें छोटी पार्टी समझते हैं- अबू आजमी


उन्होंने अपने एक्स पोस्ट को लेकर कहा, ''महाविकास आघाड़ी को मेरा पोस्ट एक चेतावनी है. हमें छोटी पार्टी समझते हैं, किसी बैठक में बुलाते ही नहीं. अभी तक सिर्फ 1 ही बैठक की है . कहते हैं जो बड़ी पार्टी है, पहले उनको मीटिंग करने दो वो लोग अपने को बड़ी पार्टी कहते हैं, उनके मुताबिक हम सिर्फ यूपी में बड़ी पार्टी हैं.''


विधायक अबू आजमी ने कहा, ''मैंने देखा कांग्रेस तो कुछ सीटों पर उम्मीदवार अनाउंस भी करने वाली है, इसलिए मैंने लिखा, मैंने 12 सीट मांगी है और सभी सीटों पर मैं देख चुका हूं, सपा ही सबसे बड़ी ताकत है.''


एक्स पोस्ट में अबू आजमी ने क्या कहा?


मानखुर्द शिवाजी नगर से विधायक आजमी ने बुधवार को एक्स पर लिखा था कि, ''महाराष्ट्र में यदि महाविकास अघाड़ी का कोई भी पक्ष चाहे वो कांग्रेस हो, राष्ट्रवादी कांग्रेस (एसपी), या शिवसेना (उबाठा) हो, वो बिना समाजवादी पार्टी से बात किए या बिना विश्वास में लेते हुए-विधानसभा के उम्मीदवारों की सूची जारी करते है, इसका मतलब है की वह समाजवादी पार्टी को महाविकास अघाड़ी का हिस्सा नहीं मानते.''


महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. यहां सत्तारूढ़ महायुति का मुकाबला विपक्षी गठबंधन एमवीए से है.


Exclusive: चर्चित IRS अधिकारी समीर वानखेड़े की पॉलिटिक्स में एंट्री, इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव