Akola Violence: महाराष्ट्र में अकोला के अल्ड सीटी में विवाद हो गया. लेकिन इस मामूली से विवाद के चलते हालात इतने बिगड़ गए कि दो गुटों में हिंसा हो गई. इस हिंसा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियों में दो गुटों के लोग एक दूसरे पर पथराव करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वाहनों में तोड़फोड़ और हंगामा भी कर रहे हैं. वहीं पुलिस के अधिकारियों ने का कहना है कि स्थिति अब काबू में है.


हिंसक झड़पों के बाद शहर में धारा 144


अकोला कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दो गुटों में हुई हिंसक झड़पों के बाद शहर में धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हिंसक भीड़ ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर हालात को काबू में किया. वहीं सुत्रों का कहना है कि मामूली विवाद के बाद हिंसक झड़प हुई. इस झड़प के बाद पुराने शहर के थाने पर भी भारी भीड़ इकठ्ठा हुई थी. 



एसपी संदीप घुगे ने कहा- हालात नियंत्रण में


वहीं अकोला  के एसपी संदीप घुगे ने कहा कि इस समय हालात नियंत्रण में हैं. जिला  कलेक्टर नीमा अरोड़ा के आदेश के बाद पूरे अकोला शहर में धारा 144 लगा दी गई है. बता दें कि हाल के दिनों में ओकला में इस तरह की ये दूसरी बड़ी घटना हुई है. कुछ दिनों पहले अकोट फाइल इलाके के शंकर नगर मुहल्ले से भी हिंसक झड़पों की खबरें सामने आई थी.


ये भी पढ़ें:- Maharashtra: कर्नाटक में BJP के खिलाफ कांग्रेस की जीत के बाद सुप्रिया सुले बोलीं- 'नए अध्याय का मार्ग...'