Maharashtra News: महाराष्ट्र के अकोला में देर रात दो गुटों के बीच बड़ा विवाद हो गया. जिसने बाद में हिंसा का रूप ले लिया. इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. पथराव से कई वाहनों को भी नुकसान हुआ है. जिसके बाद शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. अकोला के एसपी संदीप घुगे ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 26 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं इस घटना में 2 पुलिसकर्मियों सहित 8 लोग घायल बताए जा रहे है.
धार्मिक भावनाएं आहत करने पर हंगामा
अकोला में देर रात दो गुटों में हुए विवाद की वजह धार्मिक भावनाएं आहत करना बताया जा रहा है. अकोला कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद शहर में धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दो गुटों में विवाद के बाद भीड़ हिंसक हो गई और उसने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को वहां से तितर-बितर किया और हालात को काबू में किया. सूत्रों की मानें तो मामूली विवाद ने एक हिंसक झड़प का रूप ले लिया. घटना के बाद पुराने थाने पर लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हुई. एसपी संदीप घुगे ने बताया कि फिलहाल हालात काबू में है.
कुछ दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटनाएं
आपको बता दें कि बीती 29 मार्च को भी ऐसी ही घटना देखने को मिली थी. छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में 2 गुटों के बीच झड़प हुई थी. घटना के बाद वाहनों में आग भी लगा दी गई थी. यहीं नहीं मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया था. इस हमले में 10 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. इसके ठीक एक दिन बाद किराडपुर में भी पत्थरबाजी की गई थी. पुलिस हालात काबू में करने के लिए पहुंची तो यहां पर पुलिस पर पथराव किया गया था. पुलिस की गाड़ियों तक को आग लगा दी गई थी.
यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma: रहस्यमयी तरीके से जलकर खाक हुआ पालघर का स्टूडियो, 5 महीने पहले यहीं मिली थी एक्ट्रेस तुनिषा की लाश