Maharashtra Rain: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में कुछ दिनों से बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तेज बारिश होने से जिले की सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. काई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति भी बनी हुई है. इसी बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बाढ़ को लेकर जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि सभी आपातकालीन एजेंसियां को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
आपातकालीन एजेंसियां अलर्ट मोड पर-एकनाथ शिंदे
सीएम एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बताया कि, 'सभी आपातकालीन एजेंसियां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और नगर निगम सहयोग, को अलर्ट मोड पर रखा गया हैं. वे बचाव कार्यों पर काम कर रहे हैं और मैं आश्वासन देते हैं कि जनता को उचित राहत सुविधाएं मिलेंगी. सुबह से ही मैं सचिवों और डीएम के संपर्क में हूं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.' एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि, मैंने बीएमसी कमिश्नर को आदेश दिया है कि लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने का आश्वासन दिया जाए और बारिश में फंसे लोगों को बचाया जाए.'
अजित पवार ने दी जानकारी
इसके अलावा उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने वशिष्ठी नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए अधिकारियों को रत्नागिरी जिले के चिपलुन कस्बे के विभिन्न हिस्सों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ जिले की छह प्रमुख नदियों में से सावित्री और पातालगंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
नदियों का जलस्तर बढ़ने से परेशानी खड़ी
जिला प्रशासन के अनुसार, कुंडलिका और अंबा नदियों में जलस्तर ‘चेतावनी’ के निशान तक पहुंच गया है, जबकि गढ़ी और उल्लास सुबह तक चेतावनी निशान के करीब बह रही थीं. मूसलाधार बारिश के कारण पातालगंगा नदी का पानी आपटा और रसायनी में घुस गया है. सावित्री नदी के पानी से महिला के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि रत्नागिरी जिले में नदियों का जलस्तर बढ़ने से परेशानी खड़ी हो गई है. वशिष्ठी ‘चेतावनी’ के निशान से ऊपर बह रही है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: भारी बारिश के चलते रत्नागिरी और रायगढ़ जिले में बाढ़ के हालात, दो नदी खतरे के निशान से ऊपर