Mumbai News: मुंबई से बिना इंजन ढके Alliance Air के विमान ने भरी थी उड़ान, DGCA ने शुरू की जांच
Alliance Air: मुम्बई से बुधवार को 70 यात्रियों को लेकर एलायंस एयर (Alliance Air) का एक विमान बिना ढ़के इंजन के साथ भुज पहुंचा और बाद में यहां हवाई अड्डे पर उसका ढक्कन मिला.
Alliance Air: मुम्बई से बुधवार को 70 यात्रियों को लेकर एलायंस एयर (Alliance Air) का एक विमान बिना ढ़के इंजन के साथ भुज पहुंचा और बाद में यहां हवाई अड्डे पर उसका ढक्कन मिला. उसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एटीआर विमान गुजरात के भुज में सुरक्षित उतरा.
यह घटना बुधवार सुबह हुई और मुम्बई के विमान यातायात नियंत्रक (Aircraft Traffic Controller) ने हवाई अड्डे के अधिकारियों के संज्ञान में यह बात लायी. बाद में डीजीसीए (DGCA) ने इस घटना की जांच शुरू की. अधिकारी ने कहा, ‘‘ मुम्बई एटीसी ने हवाई अड्डे प्रशासन को सूचित किया कि उड़ान 91-625 (मुम्बई-भुज) संचालित करने वाले एलयांस एयर एटीआर विमान ने बायीं इंजन पर बिना किसी ढक्कन के उड़ान भरी.''
An Alliance Air ATR aircraft landed safely at Bhuj from Mumbai after a part of the engine cowling fell down during take-off this morning. The flight had taken off from Mumbai. Directorate General of Civil Aviation (DGCA) has initiated an inquiry. pic.twitter.com/gEdH0nN5Dn
— ANI (@ANI) February 9, 2022
उन्होंने कहा कि बाद में अभियांत्रिकी दल मौके पर पहुंचा और उसे रनवे पर इंजन का ढ़क्कन मिला. उन्होंने कहा कि इंजन के बिना ढके विमान के उड़ने से परेशानियां हो सकती थीं. उन्होंने कहा कि महानिदेशालय की प्राथमिक रिपोर्ट आने के बाद उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें
Hijab Controversy: हिजाब को लेकर छिड़े विवाद पर बोले Aaditya Thackeray , 'यूनिफॉर्म पहनना है जरूरी '
Maharashtra Politics: NCP नेता नवाब मलिक बोले, 'महाराष्ट्र में ही नहीं केंद्र में आएगी MVA की सरकार'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)