Alliance Air: मुम्बई से बुधवार को 70 यात्रियों को लेकर एलायंस एयर (Alliance Air) का एक विमान बिना ढ़के इंजन के साथ भुज पहुंचा और बाद में यहां हवाई अड्डे पर उसका ढक्कन मिला. उसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एटीआर विमान गुजरात के भुज में सुरक्षित उतरा.


यह घटना बुधवार सुबह हुई और मुम्बई के विमान यातायात नियंत्रक (Aircraft Traffic Controller) ने हवाई अड्डे के अधिकारियों के संज्ञान में यह बात लायी. बाद में डीजीसीए (DGCA) ने इस घटना की जांच शुरू की. अधिकारी ने कहा, ‘‘ मुम्बई एटीसी ने हवाई अड्डे प्रशासन को सूचित किया कि उड़ान 91-625 (मुम्बई-भुज) संचालित करने वाले एलयांस एयर एटीआर विमान ने बायीं इंजन पर बिना किसी ढक्कन के उड़ान भरी.'' 






उन्होंने कहा कि बाद में अभियांत्रिकी दल मौके पर पहुंचा और उसे रनवे पर इंजन का ढ़क्कन मिला. उन्होंने कहा कि इंजन के बिना ढके विमान के उड़ने से परेशानियां हो सकती थीं. उन्होंने कहा कि महानिदेशालय की प्राथमिक रिपोर्ट आने के बाद उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें


 Chandiwal Commission: सचिन वाजे ने अनिल देशमुख पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- परिवार को जान से मारने की दी थी धमकी


Hijab Controversy: हिजाब को लेकर छिड़े विवाद पर बोले Aaditya Thackeray , 'यूनिफॉर्म पहनना है जरूरी '


Maharashtra Politics: NCP नेता नवाब मलिक बोले, 'महाराष्ट्र में ही नहीं केंद्र में आएगी MVA की सरकार'