अमरावती: काला-जादू के शक में बुजुर्ग से अमानवीयता, जबरन पिलाई पेशाब, जूते की माला पहना लगवाई परेड
Amravati Crime News: अमरावती के एक गांव में लोगों ने अमानवीयता की हदें पार कर दीं. वह गांव की एक बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे और काला-जादू का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटने लगे.

Amravati News: महाराष्ट्र के अमरावती जिले के एक गांव में बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट किए जाने और पेशान पीने के लिए मजबूर किए जाने का मामला आया है. काला जादू करने के संदेह में 77 वर्षीय महिला को ना केवल मारा-पीटा गया बल्कि लोहे छड़ से भी जलाया गया. पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना 30 दिसंबर को हुई है. लेकिन इसकी शिकायत जनवरी की शुरुआत में मिली है.
पीड़ित महिला के बेटे और बहू ने शुक्रवार को कार्रवाई की मांग करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से संपर्क किया था. बुजुर्ग महिला चिखालदारा तालुका के रेतयाखेड़ा गांव में रहती है. जिला कलेक्टर और एसपी के नाम चिट्ठी में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि महिला 30 दिसंबर को अपने घर पर अकेली थी जब पड़ोसी उन्हें पकड़कर ले गए. उनपर काल जादू करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने फिर बुजुर्ग महिला की डंडे से पिटाई की और फिर थप्पड़ भी मारे.
जूते की माला पहनाकर लगवाई परेड
इतना ही नहीं उनके पैरों और हाथ को लोहे की रॉड से चलाया. शिकायत के मुताबिक महिला को जबरन पेशाब पिलाई और कुत्ते का मलमूत्र खिलाया. इतना ही नहीं गले में चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया. महिला के बेटे और बहू काम के सिलसिले में बाहर थे. उन्हें 5 जनवरी को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
घटना की पुष्टि करने गांव पहुंची पुलिस
उधर, अमरावती के एसपी विशाल आनंद ने कहा कि यह गंभीर मामला है. पीड़िताओं ने हमसे शुक्रवार को बात की है. यह गांव जंगली इलाके में है. पुलिस अधिकारी को घटना की पुष्टि के लिए भेजा गया है. उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बात की भी पुष्टि की जाएगी कि संबंधित पुलिस थाने ने मामले को छुपाने का प्रयास तो नहीं किया जहां सबसे पहले शिकायत दर्ज कराई गई थी. अगर कोई गलती हुई है तो कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: अजित दादा के कार्यक्रम में शामिल हुए 'साहेब' के विधायक, शरद पवार के लिए बढ़ी टेंशन?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

