Maharashtra: अशोक चव्हाण के बाद कांग्रेस को एक और झटका, इस नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Ashok Chavan News: अमरनाथ राजुरकर ने अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) के समर्थन में इस्तीफा दे दिया. इससे पहले सोमवार को ही व्हाण ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को विधायक पद का इस्तीफा सौंप दिया था.
Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. अशोक चव्हाण के समर्थक विधान परिषद के पूर्व सदस्य अमरनाथ राजुरकर (Amarnath Rajurkar) ने महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) से इस्तीफा दे दिया है. राजुरकर ने सोमवार (12 फरवरी) को मीडिया से बातचीत में कहा, ''मैंने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है, जिसमें विधान परिषद में कांग्रेस के नेता, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और नांदेड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद शामिल है''.
अमरनाथ राजुरकर ने अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) से मुंबई में मुलाकात की. इससे पहले दिन में कांग्रेस को झटका देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. अटकलें हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को लिखे एक पत्र में अशोक चव्हाण ने कहा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को विधायक पद का इस्तीफा सौंप दिया. बताया जाता है कि पिछले कुछ वक्त से नाना पटोले और अशोक चव्हाण के बीच मनमुटाव था. कहा जा रहा है कि उद्धव ठाकरे के इस्तीफ़े और MVA सरकार गिरने के बाद अशोक चव्हाण अपने लिए बेहतर रोल चाहते थे.
बीजेपी में शामिल होंगे चव्हाण?
अशोक चव्हाण महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर भी नाराज थे. उन्हें ये बिल्कुल स्वीकार नहीं था कि प्रदेश की 48 लोकसभा सीट में शिवसेना अधिक सीट पर लड़े और राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस उससे कम सीट पर चुनाव लड़े. बहरहाल उनके बीजेपी में जल्द ही शामिल होने की अटकलें हैं. अशोक चव्हाण के साथ महाराष्ट्र कांग्रेस के कई और बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि अशोक चव्हाण को कांग्रेस से इस्तीफा दिलाने में बीजेपी नेता और प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा रोल है.
ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे का दावा- 'महाराष्ट्र में किसानों को आ रहे फोन, पूछा जा रहा क्या BJP को वोट देंगे'