Ambadas Danve on Ajit Pawar: राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही है कि आने वाले समय में उपमुख्यमंत्री अजित पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे. अजित पवार के जन्मदिन पर कई जगहों पर लगे बैनरों में उन्हें 'भावी मुख्यमंत्री' बताया गया. इसके बाद एक बार फिर यह राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है कि अजित पवार ही महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री होंगे. इसी पृष्ठभूमि में ठाकरे समूह के नेता अंबादास दानवे ने बड़ा बयान दिया है.
अंबादास दानवे ने क्या कुछ कहा?
अजित पवार वहां उपमुख्यमंत्री बनने नहीं गए थे. वह पहले भी कई बार उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. अंबादास दानवे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने के लिए ही वहां गए होंगे. उन्होंने अजित पवार गुट की बगावत पर भी टिप्पणी की है. अंबादास दानवे ने कहा कि अगर अजित पवार के गुट ने सरकार का समर्थन नहीं किया होता तो एनसीपी के कुछ नेता अब जेल में होते.
अजित पवार पर निशाना
मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंबादास दानवे ने कहा, ''अजित पवार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वे उपमुख्यमंत्री बनने के लिए कुछ आगे बढ़ गए हैं. वह पहले भी कई बार उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसलिए चर्चा है कि वे मुख्यमंत्री बनने के लिए ही वहां गये होंगे. हमें इस वास्तविकता को स्वीकार करना चाहिए." अंबादास दानवे ने आगे कहा, ''अजित पवार की जांच की जा रही है. फैक्ट्री की जांच की जा रही है और सबकुछ सामने आ गया है.
प्रफुल्ल पटेल को भी घेरा
उन्होंने आगे कहा, प्रफुल्ल पटेल की भी जांच की जा रही है कि वह कहां रहते हैं? ये तो हर कोई जानता है. जब वे उड्डयन मंत्री थे तो उन्होंने क्या किया? ये तो सारी दुनिया जानती है. हर कोई जानता है कि हसन मुश्रीफ को गिरफ्तार किया जाने वाला था. दिलीप वलसे-पटल की भी जांच की जा रही है. ये सारी बातें सच हैं. आप जनता को जो बतायें वही सत्य है. अगर अजित पवार का गुट बीजेपी के साथ नहीं गया होता तो उनमें से कुछ अब जेल में होते. हसन मुशरिफ शत प्रतिशत जेल जाते. दिलीप वलसे पाताल का समय भी निकट आ रहा था. प्रफुल्ल पटेल की गर्दन पर तलवार लटक रही है.”